advertisement
बिहार सरकार ने मंगलवार को कहा कि बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया, जिसका प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. सरकार का दावा है कि सभी श्व उत्तर प्रदेश से बहकर आए हैं.
बिहार में नीतीष कुमार मंत्रिमंडल में शामिल राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार सरकार ने बक्सर जिले के चौसा के निकट गंगा नदी में बहते हुए शवों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में संज्ञान लिया है. यह शव उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि ये सभी शव चार-पांच दिन पुराने हैं." नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले झा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,
मंत्री झा ने एक अन्य ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना और गंगा नदी को पहुंचे नुकसान से दुखी हैं. खास तौर से वे गंगा नदी की शुद्धता और निरंतर प्रवाह को लेकर चिन्तित रहते हैं. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में गश्ती और बढ़ाई जाए जिससे इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो."
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बक्सर के चौसा में गंगा नदी में कई शवों को तैरते हुए देखा गया था. इसके बाद क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)