Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: गंगा नदी से अब तक 71 शव बरामद, सभी के अंतिम संस्कार का दावा

बिहार: गंगा नदी से अब तक 71 शव बरामद, सभी के अंतिम संस्कार का दावा

बिहार सरकार का कहना है कि यूपी से शव बहकर आए हैं

आईएएनएस
कोरोनावायरस
Published:
बिहार: बक्सर के एक घाट पर मिले 30-40 लावारिस शव
i
बिहार: बक्सर के एक घाट पर मिले 30-40 लावारिस शव
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

बिहार सरकार ने मंगलवार को कहा कि बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया, जिसका प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. सरकार का दावा है कि सभी श्व उत्तर प्रदेश से बहकर आए हैं.

सभी शव चार-पांच दिन पुराने

बिहार में नीतीष कुमार मंत्रिमंडल में शामिल राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार सरकार ने बक्सर जिले के चौसा के निकट गंगा नदी में बहते हुए शवों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में संज्ञान लिया है. यह शव उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि ये सभी शव चार-पांच दिन पुराने हैं." नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले झा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,

“बरामद 71 शवों का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल से कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की सीमा पर रानीघाट में गंगा नदी में जाल लगा दिया गया है. हमलोगों ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे अलर्ट रहें और बक्सर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. हमने सभी को सलाह दी है कि वे मृत व्यक्ति और गंगा मां को पूरा सम्मान दें.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंत्री झा ने एक अन्य ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना और गंगा नदी को पहुंचे नुकसान से दुखी हैं. खास तौर से वे गंगा नदी की शुद्धता और निरंतर प्रवाह को लेकर चिन्तित रहते हैं. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में गश्ती और बढ़ाई जाए जिससे इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो."

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बक्सर के चौसा में गंगा नदी में कई शवों को तैरते हुए देखा गया था. इसके बाद क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT