Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए ब्राजील में राष्ट्रपति पर जुर्माना

कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए ब्राजील में राष्ट्रपति पर जुर्माना

मारान्हो राज्य के गवर्नर ने कहा- कानून सभी पर लागू होता है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
 जेयर बोलसोनारो
i
जेयर बोलसोनारो
(फोटो: PTI)

advertisement

ब्राजील में वहां के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पर COVID-19 से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मारान्हो राज्य के गवर्नर फ्लेविओ डिनो ने कहा है कि एक पब्लिक इवेंट में राज्य के स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने में नाकाम रहने के लिए बोलसोनारो को जुर्माना देना होगा.

डिनो ने बताया है कि हेल्थ अथॉरिटीज ने बिना सैनिटरी सुरक्षा उपायों के मारान्हो में सभाओं को बढ़ावा देने के लिए बोलसोनारो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि कानून सभी पर लागू होता है.

डिनो ने जनता को याद दिलाया कि उनके राज्य में 100 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध है और फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है.

बोलसोनारो के कार्यालय के पास अपील करने के लिए 15 दिन का वक्त है, जिसके बाद जुर्माने की राशि निर्धारित की जाएगी.

शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान बिना मास्क के पहुंचे बोलसोनारो ने गवर्नर डिनो को 'गोल-मटोल तानाशाह' बताकर उन पर हमला बोला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बोलसोनारो COVID-19 पर नियंत्रण के लिए पाबंदियां लगाने का विरोध करने वाली दुनिया की सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं.

उन्होंने इन पाबंदियों के प्रभावों की अनदेखी की है. उन्होंने उन दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया, जिन्हें वैज्ञानिक बेकार कहते हैं. आलोचकों का कहना है कि उनकी नीतियों और टीकाकरण के लिए ढुलमुल अभियान की वजह से ब्राजील में कोरोना वायरस से भारी संख्या में मौतें हुई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT