advertisement
अमेरिका में मॉडर्ना की वैक्सीन को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद CDC के एडवाइजरी पैनल ने वैक्सीन को 18 साल की उम्र या उससे ज्यादा के लोगों को ये वैक्सीन देने की सिफारिश की है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की इम्यूनाइजेशन प्रैक्टिस पर एडवाइजरी कमेटी ने इसकी सिफारिश की है.
एडवाइजरी पैनल की ये सिफारिश वैक्सीन को FDA से अनुमति मिलने के एक दिन बाद आई है. फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन देने के बाद, FDA ने 18 दिसंबर को मॉडर्ना की वैक्सीन को भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी.
मॉडर्ना की वैक्सीन को रखरखाव के हिसाब से बेहतर विकल्प माना जा रहा है क्योंकि इसे कमर्शियल डीप फ्रीजर्स में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस पर रखा जा सकता है, जबकि फाइजर वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री सेल्सियस पर रखना होगा. इसके अलावा मॉडर्ना की लंबी शेल्फ-लाइफ डिस्ट्रीब्यूशन को भी आसान बनाएगी.
मॉडर्ना और फाइजर, दोनों की ही वैक्सीन mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. यह टेक्नोलॉजी ह्यूमन सेल्स को कोरोना वायरस के सरफेस प्रोटीन बनाने के जेनेटिक निर्देश देकर काम करती है, जिससे वास्तविक वायरस को पहचानने के लिए इम्यून सिस्टम प्रशिक्षित होता है.
कोविड वैक्सीन लेने वाले लोगों में एलर्जिक रिएक्शन की खबरें सामने आने के बाद, CDC ने गाइडलाइंस जारी की हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, CDC ने कहा है कि जिन लोगों में वैक्सीन के बाद एलर्जिक रिएक्शन सामने आ रहे हैं, वो वैक्सीन का सेकेंड डोज न लें. एजेंसी ने कहा, "जिन लोगों में कोविड वैक्सीन के किसी भी इंग्रिडिएंट से गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो रहा है, वो इस इंग्रिडिएंट वाले वैक्सीन से बचें."
CDC ने सलाह दी है कि जिन लोगों को वैक्सीन से गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की शिकायत रही है, वो वैक्सीन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एजेंसी ने ये भी कहा कि खाना, जानवर, ओरल मेडिकेशन से एलर्जी और एलर्जी की फैमिली हिस्ट्री वाले लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं.
अमेरिका में लोगों को अभी फाइजर/बायोएनटेक की कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें कुछ लोगों में एलर्जी सामने आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)