Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनियाभर में बढ़ रहे कोविड मामले, भारत के 22 जिलों में हालात चिंताजनक

दुनियाभर में बढ़ रहे कोविड मामले, भारत के 22 जिलों में हालात चिंताजनक

Kerala और असम के sero survey नतीजे भी बजा रहे खतरे की घंटी

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kerala और असम के sero survey नतीजे भी बजा रहे खतरे की घंटी</p></div>
i

Kerala और असम के sero survey नतीजे भी बजा रहे खतरे की घंटी

(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. ज्यादा संक्रामक डेल्टा वैरिएंट की वजह से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में संक्रमण के ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. भारत के लिए चिंता और भी ज्यादा है क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चार हफ्तों में सात राज्यों के 22 जिलों में नए कोविड केस में बढ़ोतरी देखी गई है. केरल (Kerala Coronavirus) में सबसे ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं और नए सीरो सर्वे (sero survey) ने चिंता और बढ़ा दी है.

भारत में पिछले 24 घंटों में 43,509 नए कोविड मामले और 38,465 रिकवरी दर्ज की गई. सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है और रिकवरी रेट 97.38% पहुंच चुका है.

वैश्विक स्तर पर भी स्थिति ठीक नहीं है. WHO के मुताबिक, 28 जुलाई को जहां दुनियाभर में 4.29 लाख कोविड केस रिपोर्ट हुए थे, वहीं 29 जुलाई को ये आंकड़ा 6.14 लाख पहुंच गया है.

कौनसे जिले चिंता का विषय बने?

केंद्र सरकार ने जिन 22 जिलों की पहचान की है, उनमें महाराष्ट्र के बीड और सोलापुर शामिल हैं. सूखाग्रस्त बीड में पहली वेव के दौरान संक्रमण का ज्यादा फैलाव नहीं था. लेकिन उसके बाद से अब तक जिले में 97,600 मामले और 2600 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. बीड महाराष्ट्र के सबसे धीमी वैक्सीनेशन दर वाले इलाकों में से भी एक है.

इसी तरह सोलापुर में अब तक 185,000 केस और 4800 मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं. जुलाई में सोलापुर में पॉजिटिविटी रेट 5.5-6% तक पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देश में कोरोना की स्थिति केरल में सबसे ज्यादा खराब है. देशभर के कुल कोविड मामलों का 50 फीसदी केरल से रिपोर्ट हो रहा है. पिछले दो दिनों से राज्य में 22,000 से मामले सामने आए हैं. राज्य के अलाप्पुझा, कोट्टायम, मलाप्पुरम, त्रिशूर, वायनाड, एर्नाकुलम और पथानामथिट्टा जिले चिंता का विषय बने हुए हैं.

वहीं, उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. मणिपुर के 5 जिले-चंदेल, चूड़ाचंदपुर, इंफाल ईस्ट, नोनी और थौबल में कोरोना बढ़ रहा है. मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स, साउथ-वेस्ट खासी हिल्स और साउथ-वेस्ट गारो हिल्स में भी संक्रमण तेज हो गया है.

अरुणचाल प्रदेश के तीन, और असम और त्रिपुरा के 1-1 जिलों में भी कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी गई है.

केरल में सबसे कम कोविड एंटीबॉडी

ICMR के चौथे सीरो सर्वे में पाया गया है कि केरल में सीरोप्रीवेलेंस सबसे कम 44.4% पाई गई है. सबसे ज्यादा सीरोप्रीवेलेंस मध्य प्रदेश में 79 फीसदी देखी गई.

ICMR ने 11 राज्यों के 70 जिलों में कोविड एंटीबॉडी जांचने के लिए चौथा सीरोसर्वे किया था. ये सर्वे 14 जून से 6 जुलाई के बीच किया गया था. असम में 50.3% और महाराष्ट्र में 58% सीरोप्रीवेलेंस देखा गया है.

दुनियाभर में केस बढ़ने का ट्रेंड

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 19.58 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41.8 लाख हो गई है. रोजाना आने वाले मामलों में तेजी आ गई है. कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अमेरिका, यूके से लेकर इंडोनेशिया और जिम्बाब्वे में संक्रमण बढ़ने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

इस वैरिएंट की वजह से अमेरिका को वैक्सीनेटेड लोगों को मास्क ने पहनने की एडवाइजरी में बदलाव करना पड़ा है. ये वैरिएंट 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.

वियतनाम, मलेशिया, जापान, साउथ कोरिया जैसे कई एशियाई देशों में कोरोना नियंत्रण में था, लेकिन अब इन देशों में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. ओलंपिक की वजह से जापान की राजधानी टोक्यो में कोविड संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. टोक्यो में दैनिक कोविड मामले पहली बार 3,000 के पार हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT