advertisement
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3.23 लाख मामले दर्ज किए गए, और 2,771 लोगों की मौत हो गई. ये आंकड़ा 26 अप्रैल को आए डेटा से थोड़ा कम है, लेकिन हालात अभी भी ठीक से काफी दूर हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 29 लाख के करीब पहुंच गई है.
पिछले चार दिनों का हाल:
पिछले चार दिनों से तुलना की जाए, तो 27 अप्रैल को देश में कोविड के केसों की संख्या में कमी आई है. हालांकि, कोविड की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. देश में कोरोना के चलते कई लोगों की जान जा रही है.
एक्टिव केसों के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख पार कर गई थी, जो अब इससे नीचे आ गई है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़ में भी हाल बेहाल हैं.
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 92 हजार एक्टिव केस हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की भी लगातार खबरें सामने आ रही हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में अब घर में भी मास्क लगाना जरूरी हो गया है. 26 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मास्क पहनने के महत्व पर जोर देकर कहा,
एक्सपर्ट्स का अंदाजा है कि मई में दूसरी लहर का पीक आ सकता है और रोजाना आने वाले केसों की संख्या भी बढ़ सकती है. मिशीगन यूनिवर्सिटी में एपिडिमियोलॉजिस्ट और बायोस्टेटीशियन, प्रोफेसर डॉ. भ्रमर मुखर्जी का कहना है कि मई में केसों की संख्या रोजाना 8 से 10 लाख हो सकती है और मरने वालों का आंकड़ा 4500 प्रतिदिन तक पहुंच सकता है.
इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड एवॉल्यूशन (IHME) ने अपनी सांख्यिकी रिपोर्ट में भी बताया है कि भारत में जारी कोरोना लहर का पीक मई महीने के बीच में आ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)