advertisement
भारत में कोरोना वायरस का कहर इस कदर जारी है कि देश में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत में 22 अप्रैल को 3.14 लाख केस रिकॉर्ड किए गए, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. पिछले एक दिन में 1.33 लाख एक्टिव केस सामने आए और 2,104 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई. वहीं, अब तक 1.84 लाख लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.
राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां कोविड के 6.85 लाख एक्टिव केस हैं. उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ भी कोरोना से मामलों से जूझ रहे हैं.
वहीं, बढ़ते मामलों के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से ऑक्सीजन और दूसरी दवाइयों की कमी की खबरें भी आ रही हैं.
इससे पहले अमेरिका में एक दिन में 3 लाख से ऊपर केस सामने आए थे. कोरोना मामले पर दुनियाभर का डेटा इकट्ठा करने वाली वेबसाइट, worldometers.info के मुताबिक, 8 जनवरी को अमेरिका में 3.07 लाख केस सामने आए थे.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 14 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं, और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोविड के 3 करोड़ से ज्यादा केस हैं.अमेरिका में कोविड से 5 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
ब्राजील में कोरोना वायरस के 1.41 करोड़ केस हैं और 3.81 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद फ्रांस, रूस और तुर्की भी कोरोना से जूझ रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सातवां देश है. वहां कोविड के 43 लाख केस हैं और 1.27 लाख लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)