advertisement
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं और 1,22,684 रिकवरी हुईं हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 14,17,820 है.
देशभर में अब ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामलों की संख्या 6,041 है और इस समय दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी है.
आईए देखते हैं आज यानी 14 जनवरी के 10 बड़े कोविड अपडेट क्या हैं...
हरियाणा के अंबाला में कोरोन के मामले बढ़ते ही जा रहें है.. अंबाला जिले में 100 कोरोना संक्रमित आए हैं, जिसमें केवल एक स्कूल में 60 बच्चे शामिल हैं, जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. अंबाला में कल कोरोना के रिकॉर्ड 647 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि नौ जनवरी से 12 जनवरी के बीच जिन सात बच्चों की मौत कोरोना वायरस से हुई वे पुरानी बीमारियों के ग्रस्त थे. मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में मौजूदा लहर में कोरोन वायरस संक्रमण से मरने वालों में से 75 प्रतिशत से अधिक अशिक्षित थे
पश्चिम बंगाल चुनाव आयुक्त ने 22 जनवरी को होने वाले नगरपालिका चुनाव को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाल दिया है. चुनाव आयोग ने लगभग 20 दिन चुनावों को आगे बढ़ा दिया है. राज्य चुनाव आयुक्त के अनुसार अब नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान अब 12 फरवरी को होगा.
राज्य से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 से 18 वर्ष की उम्र के जो किशोर वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उन्हें स्कूल खुलने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में कोरोना के रफ्तार पकड़ने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20,718 नए मामले सामने आए. पिछले एक दिन में राजधानी में संक्रमण से 30 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय की नई रिपोर्ट के बाद दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 93,407 पहुंच गई है
कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामले घटते दिख रहे हैं. यहां शनिवार को कोविड के 10 हजार 661 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है.
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ने शनिवार को 15,795 ताजा कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना दी, जिसने इसके एक्टिव केस को 95,148 तक पहुंचा दिया, जबकि चार और घातक घटनाओं ने मरने वालों की संख्या 22,953 हो गई
भारतीय चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक सभी चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को बढ़ा दिया है. हालांकि, इनडोर राजनीतिक बैठकों की अनुमति 300 लोगों की अधिकतम सीमा या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत या राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार हो सकेगी.
दिल्ली के एक अस्पताल में एक महीने के बच्चे ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. बच्चा कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गया है.बच्चा मूलचंद्र अस्पताल में कान में संक्रमण की समस्या की वजह से भर्ती हुआ था लेकिन जब बच्चे का कोविड का टेस्ट किया गया, तो वह पॉजिटिव पाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)