Home Coronavirus DRDO ने तैयार की कोरोना एंटीबॉडी डिटेक्शन किट, काफी कम होगी कीमत
DRDO ने तैयार की कोरोना एंटीबॉडी डिटेक्शन किट, काफी कम होगी कीमत
DIPCOVAN एंटी बॉडी डिटेक्शन किट को शुक्रवार को आधिकारिक रूप से किया जाएगा लॉन्च
क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
i
null
Photo- Twitter @DRDO_India
✕
advertisement
कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए देश के डॉक्टर्स और साइंटिस्ट लगातार कोशिशें कर रहे हैं. इसी कड़ी में डिफेंस रिसर्च एंड डेवपलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने DIPCOVAN एंटीबॉडी जांच किट तैयार की है. DRDO की इस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को शुक्रवार को आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा.
इस टेस्ट किट की मदद से इस बात का पता चल पाएगा कि किसी व्यक्ति में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनी है या नहीं. इस किट से सीरो सर्वे में मदद मिलेगी. कोविड-19 के खिलाफ एंटी बॉडी का स्तर जानने के लिए सीरो सर्वे किया जाता है.
क्या है DIPCOVAN एंटीबॉडी डिटेक्शन किट?
DRDO ने दिल्ली स्थित वेनगार्ड डायग्नोस्टिक के साथ मिलकर DIPCOVAN एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को तैयार किया है.
यह जांच किट 97 फीसदी की उच्च संवेदनशीलता और 99 फीसदी की विशिष्टता के साथ SARS-CoV-2 वायरस के म्यूटेशन का पता लगा सकती है. इससे न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन का पता भी लगाया जा सकता है.
DRDO ने कहा कि इस डिटेक्शन किट को स्वदेशी वैज्ञानिकों ने डेवलप किया है. इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में करीब 1 हजार रोगियों के सैंपल पर व्यापक तरीके से सत्यापन किया गया है.
पिछले एक साल के दौरान इस प्रोडक्ट के 3 बैच का सत्यापन किया गया है. पिछले महीने अप्रैल में ICMR ने इस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को मंजूरी दी थी. वहीं मई में DGCI, CDSCO और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस किट के प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और सेल की अनुमति मिल गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
DIPCOVAN एंटीबॉडी डिटेक्शन किट की विशेषता और कीमत
न्यूज वेबसाइट mint में छपी रिपोर्ट के अनुसार DRDO की ओर से विकसित DIPCOVAN एंटीबॉडी डिटेक्शन किट की कुछ खास विशेषताएं होंगी.
इस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट का मकसद मानव सीरम या प्लाज्मा में क्वालिटेटिव नजरिए से IgG एंटीबॉडी का पता लगाना है जो सार्स सीओवी-2 से संबंधित एंटीजेन पहचान करता है
यह किट काफी तेजी से काम करती है और अन्य बीमारियों के साथ किसी भी क्रॉस रिएक्टिविटी के बिना टेस्ट करने के लिए इसे 75 मिनट की जरूरत होती है. इस किट की शेल्फ लाइफ 18 महीने की है.
वेनगार्ड डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड इस किट की कमर्शियल लॉन्चिंग जून के पहले सप्ताह में करेगा.
इस किट के लॉन्च होने पर, 100 किट्स (लगभग 10,000 टेस्ट) उपलब्ध होंगे और इसके महीने भर बाद उत्पादन की क्षमता बढ़कर 500 किट्स प्रतिमाह हो जाएगी. ऐसी संभावना है कि यह 75 रुपए प्रति टेस्ट की दर पर उपलब्ध होगी.
एंटीबॉडी डिटेक्शन किट कोविड-19 महामारी के विज्ञान को समझने में बेहद मददगार होगी.