Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट पर कोवैक्सीन कारगर- ICMR स्टडी

कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट पर कोवैक्सीन कारगर- ICMR स्टडी

आईसीएमआर ने कहा, Covaxin कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 100 फीसदी कारगर

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
कोवैक्सीन
i
कोवैक्सीन
(फोटो: फिट हिंदी)

advertisement

देश में कोरोना वायरस कहर ढहा रहा है और वहीं इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दावा किया है कि ‘कोवैक्सीन’ कोविड-19 के डबल म्यूटेंट और बाकी वैरियंट पर असरदार है.

कोवैक्सीन को लेकर आईसीएमआर की स्टडी

ICMR ने अपनी रिसर्च के आधार पर कहा है कि भारत में निर्मित कोवैक्सीन कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरियंट के खिलाफ प्रभावी है, इसमें डबल म्यूटेंट स्ट्रेन भी शामिल है.

ICMR ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

ICMR की स्टडी में ये पता चला है कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट के खिलाफ प्रभावी है और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पर भी असरदार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने ये दावा उस वक्त किया है जब देश कोरोना महामारी की चपेट में है और डबल म्यूटेंट और बाकी वैरिएंट्स को इसकी वजह बताया जा रहा है. ऐसे में कोवैक्सीन को लेकर ICMR की यह रिसर्च लोगों के लिए राहत की खबर साबित हो सकती है.

कोविड-19 से जुड़े गंभीर मामलों में भी कारगर Covaxin

कोविड-19 के लिए भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही कोवैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 78 फीसदी कारगर है, और कोविड-19 महामारी के गंभीर मामलों में यह 100 फीसदी तक असरदार है.

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के फेज थ्री ट्रायल के अंतरिम रिजल्ट की घोषणा करते हुए कहा कि, दूसरा अंतरिम एनालिसिस कोविड-19 के 87 से ज्यादा सिम्टमैटिक मामलों पर आधारित था.

बता दें कि कोवैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा मिलकर किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 20 अप्रैल तक देश में 13 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है.

1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. सरकार ने कहा है कि 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें सभी को वैक्सीन दी जाएगी.

इसके अलावा सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि फेज-3 में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां महीने की 50 फीसदी सप्लाई केंद्र को करेंगी, वहीं बाकी का 50 फीसदी वो राज्य सरकारों और ओपन मार्केट में बेच सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT