Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एशिया में बढ़ते Covid-19 के मामलो के बीच केंद्र ने राज्य सरकारों को दी नसीहत

एशिया में बढ़ते Covid-19 के मामलो के बीच केंद्र ने राज्य सरकारों को दी नसीहत

भारत ने आज सुबह पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,528 नए मामले दर्ज किए है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>COVID के नए वैरिएंट BA.2 का इन देशों में कहर</p></div>
i

COVID के नए वैरिएंट BA.2 का इन देशों में कहर

फोटोः क्विंट

advertisement

दक्षिण पूर्व एशिया (Southeast Asia) में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में ताजा उछाल देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार 08 अप्रैल को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया कि वे देश में मामलों की चौथी लहर से बचाव के लिए 'आक्रामक और निरंतर जीनोम अनुक्रमण पर गहन निगरानी' बनाए रखें.

पत्र में सरकार को पांच गुना टेस्टिंग , ट्रैकिंग, उपचार, टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन' करने की गाइडलाइन दी गई है.

18+ की आबादी को COVID वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज उपलब्ध

बीते बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने, नियमित रूप से जीनोम अनुक्रमण करने और कोविड -19 निगरानी तेज करने का निर्देश दिया था.

भारत ने आज सुबह पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,528 नए मामले दर्ज किए है. अब तक भारत में तीन लहरों में 4.30 करोड़ से ज्यादा मामले और 5.16 लाख मौतें दर्ज की गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का आंकड़ा 185.53 करोड़ के पार पहुंच गया है. आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 12 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं. अब तक 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की 2.16 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई हैं.

आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्रों पर 18+ की आबादी को COVID वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज उपलब्ध कराई जाएगी. प्राइवेट वैक्सीनेशन के माध्यम से 18+ आबादी के लिए प्रीकॉशन डोज लगाना 10 अप्रैल (रविवार), 2022 से शुरू होगा.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर मामले बढ़ने लगे है, उस अवधि में 11 मिलियन से अधिक और एशिया-प्रशांत इलाकों में बढ़ोत्तरी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT