Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जयपुर: RUHS अस्पताल के सभी 9 Omicron संक्रमितों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जयपुर: RUHS अस्पताल के सभी 9 Omicron संक्रमितों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सभी मरीजों की ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी रिपोर्ट नॉर्मल है. उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>ओमिक्रॉन संक्रमितों की&nbsp;रिपोर्ट नेगेटिव आई </p></div>
i

ओमिक्रॉन संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई

(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Omicron) को लेकर खतरे की हर तरफ होती चर्चाओं के बीच गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में 9 ओमिक्रॉमन संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन्हें कुल दो बार टेस्ट करने और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जयपुर के आरयूएचएस अस्पाताल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी को आरयूएचएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अब उनमें कोई लक्षण नहीं है. उनकी ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी जांचें भी सामान्य हैं. चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है.

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि "विभाग कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर शुरू से ही सजग और सतर्क था. जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आते ही संक्रमितों को आरयूएचएस में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया. साथ ही उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग भी शुरू कर दी."

आगे उन्होंने कहा कि "9 मरीजों में से 4 की दोपहर और बाकी 5 की दोनों नेगेटिव रिपोर्ट शाम को प्राप्त हुई. सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट पर शोध चल रहे हैं. इस संक्रमण का प्रसार तेजी से होता है लेकिन यह डेल्टा की तरह घातक नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने पर यह कम असर करता है. उन्होंने आमजन से वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की भी अपील की है क्योंकि फिलहाल कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT