Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी झेल रहे 45 साल के लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
i
1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी झेल रहे 45 साल के लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
(फोटो: Quint) 

advertisement

1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. ये देश में वैक्सीनेशन का दूसरा फेज होगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

वैक्सीनेशन का दूसरा फेज

10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा. प्रकाश जावडेकर ने बताया कि जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा. फीस कितनी होगी. इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा.

देश में 1.23 करोड़ से अधिक कोविड टीका खुराक बांटी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय

अबतक देश में स्वास्थ्य सेवा और अगली कतार के कामगारों के लिए कोविड-19 वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 1.23 करोड़ को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह बात कही. शाम 6 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, 2,63,224 सत्रों में कुल 1,23,66,633 वैक्सीन खुराक दी गई. इनमें 65,24,726 स्वास्थ्य देखभालकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 14,81,754 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दूसरी खुराक ली है, साथ ही 43,60,153 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं ने पहली खुराक ली.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. बुधवार देशव्यापी टीकाकरण का 40वां दिन है. शाम 6 बजे तक कुल 2,01,035 वैक्सीन खुराक दी गई. कुल 1,17,681 लाभार्थियों को पहली खुराक का टीका लगाया गया था और 83,354 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक मिली थी.

शाम 6 बजे तक पहली खुराक टीकाकरण के सात प्रतिकूल प्रभाव बताए गए हैं और दूसरी खुराक से दुष्प्रभाव के 3 मामले आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Feb 2021,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT