advertisement
कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) के एक साल बाद, एक बार फिर से अलग-अलग देशों में कोविड के मामलों की पीक देखी जा रही है. भारत में कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट अमेरिका, रूस समेत कई देशों में तबाही मचा रहा है. अमेरिका में कोविड के मामलों में जहां बेहिसाब तेजी देखी जा रही है, तो वहीं रूस में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
रूस में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. 14 अगस्त को कोविड से 819 मौतें रिपोर्ट की गईं, जो कि एक दिन में होने वाली मौतों का नया रिकॉर्ड है. वहीं, शनिवार को कोविड के 22 हजार से ऊपर नए मामले सामने आए. कोविड मामले बढ़ने के पीछे प्रशासन ने डेल्टा वेरिएंट और धीमे वैक्सीनेशन को जिम्मेदार बताया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में रूस की राजधानी मॉस्को में 17,237 मौतें रिपोर्ट की गईं, जिसमें से ज्यादाकर कोविड के कारण बताई जा रही हैं.
रूस में कोविड से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 169,683 है. सरकारी सांख्यिकी एजेंसी, रोसस्टैट, महामारी टास्क फोर्स से एक अलग गिनती रखती है और इसका कहना है कि इसने पिछले अप्रैल और इस साल जून के बीच कोविड से संबंधित लगभग 3,15,000 मौतें दर्ज कीं.
डेल्टा वेरिएंट का कहर अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है, जहां कई राज्यों में मामलों बढ़ रहे हैं. Worldometeres के मुताबिक, अमेरिका में 65 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा, टेक्सास और अर्कांसस में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 11 अगस्त को अमेरिका में 1 लाख से ऊपर मामले दर्ज किए गए.
डेल्टा वेरिएंट पर काबू पाने के लिए अमेरिका ने कम इम्युनिटी वाले वैक्सीनेटेड लोगों के लिए बूस्टर डोज को भी अनुमति दे दी है. अमेरिका अपनी 50% आबादी को पूरी तरह से वैक्सीन दे चुका है. राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत सभी स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील कर रहे हैं.
इजरायल में तेज वैक्सीनेशन के बाद अब एक बार फिर केस बढ़ रहे हैं. देश में डेल्टा वेरिएंट के कारण मामलों में तेजी देखी जा रही है. Worldometeres के मुताबिक, इजरायल में करीब 44 हजार एक्टिव मामले हैं.
आबादी को तेजी से वैक्सीनेट करने के बाद इजरायल ने मास्क पर से अनिवर्यता भी हटा दी थी. वहीं, दूसरी पाबंदियां भी हटा दी गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
ईरान ने 13 अगस्त को कोविड-19 के 39,119 नए मामले दर्ज किए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,359,385 हो गई. ईरानी स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि महामारी ने अब तक ईरान में 96,742 लोगों की जान ले ली है.
श्रीलंका में वायरस के तेजी से फैलने के कारण कुल कोविड के मामले बढ़कर 345,000 पार कर गए हैं, जिसके बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे डेल्टा वेरिएंट है. मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में 34,870 एक्टिव मामले हैं और मरने वालों की संख्या 5,620 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)