Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID:दिल्ली समेत कई शहरों मे पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप

COVID:दिल्ली समेत कई शहरों मे पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से भारी सुरक्षा के बीच अलग-अलग राज्यों में भेजी गई कोविशील्ड वैक्सीन.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
(फोटो: DIAL/Accessed by Quint)
i
null
(फोटो: DIAL/Accessed by Quint)

advertisement

भारत में 16 जनवरी से शुरू हो रहे COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान से पहले कई शहरों में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ आज सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से भारी सुरक्षा के बीच अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हुई. दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है.

दिल्ली पहुंची वैक्सीन

भारत में 16 जनवरी से शुरू हो रहे COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान से पहले कई शहरों में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन 'कोविशील्ड' आज सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से भारी सुरक्षा के बीच अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हुई. दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है.

वैक्सीन स्पाइसजेट के जरिये दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, अजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “कोविशील्ड वैक्सीन का पहला कन्साइनमेंट, 1088 किलो के 34 बॉक्स आज पुणे से दिल्ली ले जाए गए.”

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन्स 9 फ्लाइट्स के जरिए पुणे से (वैक्सीन की) 56.5 लाख खुराकों को लेकर 13 शहरों में जाएंगी.

हैदराबाद

हैदराबाद एयरपोर्ट के CEO, प्रदीप पनिकर ने ANI को बताया कि SII से वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई और शाम तक इसे राज्य के बाहर 11 जगहों पर भेजा जाएगा.

(फोटो: Accessed by Quint)

अहमदाबाद में डिप्टी सीएम ने की पूजा

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने वैक्सीन के पहुंचने पर पूजा का भी आयोजन किया.

(फोटो: PTI)

बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना भी पहुंची वैक्सीन

कोविशील्ड वैक्सीन का पहला कन्साइनमेंट बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना भी पहुंच गया है.

बेंगलुरु पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन(फोटो: Accessed by Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन 13 शहरों में भेजी गई वैक्सीन

  • दिल्ली
  • कोलकाता
  • गुवाहाटी
  • शिलॉन्ग
  • अहमदाबाद
  • हैदराबाद
  • विजयवाड़ा
  • भुवनेश्वर
  • पटना
  • बेंगलुरु
  • लखनऊ
  • चंडीगढ़

16 जनवरी से शुरू हो रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया है. बता दें कि इस अभियान की शुरुआत में देश के तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हाल ही में कहा था COVID-19 वैक्सीनेशन के पहले फेज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jan 2021,01:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT