Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विदेशी कोरोना टीकों को तेज मंजूरी मिली भी तो सप्लाई,दाम में दिक्कत

विदेशी कोरोना टीकों को तेज मंजूरी मिली भी तो सप्लाई,दाम में दिक्कत

भारत ने विदेश में बनने वाली वैक्सीनों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है

अक्षय प्रताप सिंह
कोरोनावायरस
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ने के बीच भारत ने COVID-19 वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेश में बनने वाली वैक्सीनों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसके तहत विदेशी वैक्सीन के एलिजिबल मैन्युफैक्चरर्स को भारत में लोकल क्लिनिकल ट्रायल्स की जरूरत नहीं होगी.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हम वैक्सीन निर्माताओं जैसे कि फाइजर, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और बाकी को आमंत्रित करते हैं...कि जल्द से जल्द भारत आने की तैयारी करें.’’  

देश में लगभग हर रोज नया रिकॉर्ड बनाने वाले कोरोना वायरस के नए मामलों और कई राज्यों की तरफ से 'वैक्सीन की कमी' की शिकायतों के बीच भारत ने हाल ही में रूसी COVID-19 वैक्सीन Sputnik V को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है. हालांकि, भारत सरकार को इस वैक्सीन के साथ-साथ दूसरी विदेशी वैक्सीन के मामले में उनकी ऊंची कीमत और उपलब्धता में देरी की चुनौतियां से जूझना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी वैक्सीन की कीमत क्यों बड़ी चुनौती?

भारत के COVID-19 टीकाकरण अभियान में अभी दो वैक्सीन (Covishield और Covaxin) का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की Covishield को दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) बना रहा है. ऐसे में कम समय में ज्यादा खुराकों की उपलब्धता को लेकर इस वैक्सीन पर भारत की निर्भरता अभी तक ज्यादा रही है. भारत सरकार SII से लगभग 2 डॉलर प्रति खुराक पर वैक्सीन खरीद रही है. अब देश में जिन प्रमुख विदेशी वैक्सीन के आने की संभावना जताई रही है, उनमें से सभी की कीमत इस कीमत से ज्यादा है.

फाइजर, मॉर्डना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसी वैक्सीन जब विकिसित होने के फेज में थीं, तभी अलग-अलग देश/संघ ने रिस्क के साथ निवेश करते हुए निर्माताओं से बेहतर कीमतों को लेकर डील कर ली थी. जिसका फायदा अब उनको मिलता भी दिख रहा है.

मगर भारत ने किसी भी प्रमुख विदेशी वैक्सीन के मामले में इस तरह का निवेश कर कोई डील नहीं की थी. ऐसे में भारत के लिए विदेशी वैक्सीन्स को कम कीमत पर हासिल करना आसान नहीं होगा. इसे दो उदाहरणों के जरिए समझने की कोशिश करते हैं:

  • अंग्रेजी अखबार द इंडियन के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन को विकसित करने में यूरोपीय संघ ने आर्थिक मदद की थी और ऐसा करके उसने अमेरिका (19.50 डॉलर) की तुलना में इस वैक्सीन की कम कीमत (14.70 डॉलर प्रति खुराक) को सुरक्षित कर लिया.

  • मॉडर्ना वैक्सीन के विकास के लिए अमेरिकी सरकार ने मदद की थी, ऐसे में यह वैक्सीन अमेरिका को 15 डॉलर प्रति खुराक की कीमत पर पड़ रही है, जबकि यूरोपीय संघ इसके लिए 18 डॉलर प्रति खुराक चुका रहा है.

एक खुराक वाली जॉनसन एंड जॉनसन भी महंगी वैक्सीन है, जो यूरोपीय संघ को करीब 8.50 डॉलर प्रति खुराक की कीमत पर मिल रही है.

बात Sputnik V की करें तो भारत ने भले ही इसे मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी तक इस बात कोई ऐलान नहीं हुआ है कि सरकार इसे किस कीमत पर खरीदेगी.

इस बीच, रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि भारत को शायद यह वैक्सीन उस कीमत पर न मिल पाए, जिस पर भारत सरकार सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन Covishield खरीद रही है. इसकी वजह यह है कि अभी दूसरे बाजारों में Sputnik V करीब 10 डॉलर प्रति खुराक की कीमत पर बिक रही है.

RDIF के CEO किरिल दिमित्रेव भी हाल ही में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि बाकी बाजारों में Sputnik V एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की तुलना में ज्यादा महंगी है.

फाइजर-मॉर्डना समेत प्रमुख विदेशी वैक्सीन का भारत में जल्द दिखना मुश्किल

फाइजर, मॉर्डना और जॉनसन एंड जॉनसन के साथ-साथ नोवावैक्स वैक्सीन के भी भारत में आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, इन वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भी ये भारत को तुरंत मिल जाएंगी, इसमें मुश्किलें हैं. पहली वजह है उत्पादन कौन, कहां करेगा ये अभी तय नहीं है. दूसरी बात ये कंपनियों पहले वहां सप्लाई करेंगी जहां के लिए पहले ही करार कर चुकी हैं.

बात फाइजर वैक्सीन की करें तो अमेरिका ने अभी तक इसकी करीब 10 करोड़ खुराकें लगाई हैं. कंपनी जुलाई तक अमेरिका को 30 करोड़ खुराक सप्लाई करेगी. इसके अलावा ब्राजील, कोलंबिया, मैक्सिको, फिलीपींस और यूक्रेन उन देशों में शामिल हैं, जिनको अप्रैल से जून के बीच प्रमुखता से इस वैक्सीन की सप्लाई होगी.

भारत में Sputnik V की उपलब्धता को लेकर RDIF के CEO किरिल दिमित्रेव ने उम्मीद जताई है कि यह वैक्सीन मई में भारत में लॉन्च हो सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इसके बाद वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में वक्त लग सकता है. Sputnik V को पांच भारतीय कंपनियां बनाएंगी लेकिन वो सप्लाई भारत में करेंगी या बाहर अभी तय नहीं है. भारत में सप्लाई के लिए कोई करार हुआ है अभी ये बात सामने नहीं है, कीमत पर अड़ेंगे की बात हम आपको बता ही चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT