Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायल में टीके से धीमा हुआ कोरोना, चिली, सेशेल्स में हुआ और तेज

इजरायल में टीके से धीमा हुआ कोरोना, चिली, सेशेल्स में हुआ और तेज

mRNA शॉट्स से कई देशों ने कोरोना के कहर पर लगाई लगाम

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
i
null
null

advertisement

कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को प्रमुख हथियार माना गया है. यही कारण है कि दुनियाभर में करोड़ों का टीकाकरण किया जा चुका है. लेकिन जरूरी नहीं कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन करने के बाद भी वहां कोरोना का प्रकोप कम हो जाए. यहां भी दो अलग-अलग नतीजे देखने को मिल रहे हैं. कुछ देश हैं जहां संक्रमण पर ब्रेक लग रहा है, वहीं कुछ देशों में कोरोना अब तक बेलगाम है है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

देशों में अलग-अलग तस्वीर

आज दुनिया के कई देश अपनी आबादी का तेजी से वैक्सीनेशन कर रहे हैं. फास्ट वैक्सीनेशन के पीछे एक मात्र तर्क कोरोना संक्रमण को रोकना है. लेकिन व्यापक टीकाकरण के बावजूद भी अलग-अलग देशों में एक-दूसरे से उलट परिणाम देखने के मिल रहे हैं.

  • एक ओर जहां इजरायल ने अपने यहां तेजी से वैक्सीनेशन किया तो वहां नए कोरोना केस में कमी देखने को मिली.
  • वहीं दूसरी ओर सेशेल्स जैसे कुछ देशों ने अपने यहां अन्य मुल्कों की तुलना में काफी ज्यादा वैक्सीनेशन किया, लेकिन यहां या तो संक्रमण में बढ़ोतरी हुई या कोविड केस नई ऊंचाइयों पर पहुंचे.

दो अलग परिणामों के पीछे की वजह क्या है?

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद भी दो अलग-अलग परिणामों की पीछे की प्रमुख वजह विभिन्न प्रकार के टीके हैं. दुनिया के विभिन्न देशों में तरह-तरह की वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है.

जैसे-जैसे वैश्विक स्तर पर टीकाकरण हो रहा है उससे प्राप्त आंकड़ें बताते है कि मॉडर्ना, फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित मैसेंजर आरएनए शॉट्स लोगों को संक्रामक बनने बचाते हैं, इससे आगे चलकर वायरस के ट्रांसमिशन को कम करने में मदद मिलती है. यह अप्रत्याशित तौर पर अतिरिक्त लाभ है, क्योंकि पहली लहर के दौरान कोविड वैक्सीन को इस लक्ष्य से बनाया गया था कि इससे लोगों को गंभीर रुप से बीमार होने से बचाया जा सके. जबकि अन्य वैक्सीन केवल लोगों को कोविड से मौत और गंभीर रुप से बीमार होने में बचाती हैं.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर निकोलाई पेत्रोव्स्की ने कहा है कि "आगे चलकर यह ट्रेंड बढ़ता हुआ देखने को मिलेगा. क्योंकि देशों को यह पता चलेगा कि कुछ टीके दूसरे टीकों की तुलना में बेहतर हैं.’ जहां तक अन्य वैक्सीन के प्रयोग की बात है तो “अभी कुछ नहीं से तो कुछ बेहतर है” उन्होंने कहा कि, कुछ डोज का कोविड प्रसार को रोकने में बहुत कम लाभ हो सकता है, भले ही वे मौत या गंभीर बीमारी के जोखिम को कम कर दें.’

न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी, सिडनी की एपिडिमियोलॉजिस्ट रैना मैकइंटायर ने कहा कि इजरायल में फाइजर-बायोएनटेक शॉट के साथ टीकाकरण कराने वाले लाखों लोगों पर हुए अध्ययन से पता चला है कि mRNA डोज ने 90% से अधिक एसिम्पटोमेटिक संक्रमणों को रोका है.

  • रैना के अनुसार यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक टीके की एसिम्पटोमेटिक संक्रमण को रोकने की क्षमता इस बात की निर्धारक है कि हर्ड इम्युनिटी संभव है या नहीं. हर्ड इम्युनिटी आमतौर पर तब हासिल की जाती है जब वायरस फैलते रहने के लिए कोई कमजोर होस्ट नहीं ढूंढ पाता है.

mRNA टीकों की वजह से सामान्य होती जिंदगी

अमेरिका में लगभग 40 फीसदी आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है इसमें से ज्यादातर लोगों को mRNA शॉट्स लगाए गए हैं. इसकी वजह से पिछले चार महीनों में हर दिन सामने आने वाले नए मामलों में 85 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इसी महीने सीडीसी ने कहा है कि अमेरिका में जिन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है वे बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग के इकट्ठा हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • इजरायल ने अपने यहां लगभग 60% आबादी को फाइजर-बायोएनटेक शॉट के साथ पूरी तरह से टीका लगाया है. यहां जैसे-जैसे कोविड के मामलों में कमी आ रही है वैसे-वैसे प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है. यहां कोविड के नए मामलों की बात करें तो इस साल की शुरुआत में हर दिन 8,000 से अधिक मामले आ रहे थे वहीं अब यह कम होकर एक दिन में यह 50 से कम पर आ गए हैं.
  • कतर और माल्टा में भी नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है, क्योंकि इन देशों ने भी अपनी आबादी के लगभग 30% हिस्सा में ज्यादातर लोगों को mRNA टीकों की दो डोज दी हैं.

प्रभावी होने के बाद भी हर जगह संभव नहीं mRNA शॉट्स

mRNA शॉट्स के लिए अल्ट्रा कोल्ड स्टोरेज की जरूरत होती है. इसलिए खराब भंडारण और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर वाले देशों में इस वैक्सीन की पहुंच सीमित हो जाती है.

यही वजह है कि अधिकांश देश गैर-mRNA शॉट्स मुख्य रूप से एस्ट्राजेनेका से लेकर चीनी डेवलपर्स सिनोफार्मा और सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड तक निर्भर हैं. इन वैक्सीन में वायरस के निष्क्रिय रूप का उपयोग किया जाता है. क्लीनिकल ट्रायल्स के दौरान इन वैक्सीन ने कोविड को रोकने में 50% से 80% के बीच इफिसिएंसी रेट दिखाया है, जबकि mRNA वाले टीकों में यह 90% से अधिक है.

एस्ट्राजेनेका ने यूके कैंपेन की सफलता के पीछे अपने शॉट्स को श्रेय देने का काम किया है जबकि वहां के परिणामों में फाइजर और बायोएनटेक के mRNA इनोक्यूलेशन का प्रभाव भी शामिल है. यूके में कोविड-19 संक्रमण किसी भी शॉट की पहली खुराक के बाद 65 फीसदी तक गिर गया, जबकि घर के अंदर होने वाले ट्रांसमिशन में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है. सिनोफार्म ने इस पर तुरंत जवाब नहीं दिया है.

यहां बंपर टीके के बाद भी नहीं थमी कोरोना रफ्तार

सेशेल्स ने अपनी लगभग 65 फीसदी आबादी का एस्ट्राजेनेका और सिनोफार्म शॉट्स के साथ पूरी तरह से टीकाकरण करवाया है. बड़ी तादात में वैक्सीनेशन होने के बाद भी यहां इस महीने साप्ताहिक नए संक्रमण तेजी से बढ़े हैं, जिनमें से 37 फीसदी कोविड मरीजों को पहले ही अपनी दो डोज मिल चुकी हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद स्थानीय अधिकारियों को स्कूलों को बंद करने, खेल आयोजनों को रद्द करने और घरेलू समारोहों पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित किया है.

  • यहां पूरी तरह से टीकाकरण करने वाले लोगों में लगभग 60 फीसदी लोगों को सिनोफार्म का टीका लगा और बाकी अन्य को एस्ट्राजेनेका का शॉट दिया गया है.
चिली में ज्यादातर लोगों को सिनोवैक के शॉट दिए गए हैं. लेकिन इससे भी नए दैनिक मामलों की संख्या को मध्य अप्रैल से एक माह में लगभग दोगुना होने से नहीं रोका जा सका. यहां 30 फीसदी आबादी को कवर करने के लिए पर्याप्त खुराक का प्रबंध किया गया था. यहां अधिकारियों को मार्च के अंत में पूरे देश में फिर से तालाबंदी करनी पड़ी थी.

आगे क्या?

ऑकलैंड विश्वविद्यालय की वैक्सीनोलॉजिस्ट हेलेन पेटौसिस-हैरिस ने कहा है कि mRNA टीकों तक पहुंच के बिना देशों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. गंभीर मामलों की संख्या को कम करने के लिए उपलब्ध टीकों का उपयोग करने के बाद, देश ऐसे शॉट्स के साथ बाकी संक्रमण पर रोक लगा सकते हैं जो उपलब्ध होने पर इसे फैलने से रोकते हैं.

  • पेटूसिस-हैरिस ने कहा कि अंत में कोविड के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए टीकों के नए और संशोधित वर्जन्स के विकास की आवश्यकता हो सकती है. कुछ वैक्सीन डेवलपर्स नेजल स्प्रे इनोक्यूलेशन पर काम कर रहे हैं, जो वायरस को सांस के रास्ते में पकड़ बनाने से रोक सकता है, इस प्रकार संक्रमण को उसके प्रवेश बिंदु पर काट सकता है. उन्होंने कहा कि "हमें कुछ सुपर टीके मिले हैं जो उम्मीद से परे हैं, हमने बहुत कुछ सीखा है और इसलिए कल्पना करें कि अगला कैसा दिखने वाला है’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT