advertisement
कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. अब तक 89 देशों में इस वेरिएंट की पहचान हो चुकी है. लेकिन अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इसके फैलने की रफ्तार को लेकर चिंता जताई है. जिसमें बताया गया है कि ओमिक्रोन के मामले 1.5 से लेकर 3 दिन में दोगुने हो रहे हैं.
WHO ने बताया है कि अगर किसी भी लोकल एरिया में ओमिक्रोन के केस हैं तो अगले तीन दिन में ये डबल हो सकते हैं. इससे इस वेरिएंट के फैलने की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बता दें कि ओमिक्रोन को लेकर अब तक भी कुछ साफ नहीं हो पाया है. ये वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से कितना ज्यादा खतरनाक है, इस पर अब तक रिसर्च जारी है. लेकिन फिलहाल ये बात तो साफ हो चुकी है कि, ओमिक्रोन बाकी तमाम वेरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है. इस वेरिएंट को लेकर WHO ने 26 नवंबर को ही चिंता जाहिर कर दी थी. जिसके बाद अब ये पूरी दुनिया में फैल चुका है.
हालांकि एक तरफ वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन दूसरी तरफ ये देखा गया है कि ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में गंभीर लक्षण कम देखने को मिल रहे हैं. इस वेरिएंट से पीड़ित लोगों में या तो काफी हल्के लक्षण हैं या फिर बिल्कुल भी नहीं हैं. इसीलिए तमाम देश इसके प्रमाणित डेटा का इंतजार कर रहे हैं. ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये किस हद तक वैक्सीन इम्युनिटी को कम कर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)