Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Covid का नया रिकॉर्ड, 3.52 लाख नए केस,पिछले 5 दिन में 16 लाख मामले

Covid का नया रिकॉर्ड, 3.52 लाख नए केस,पिछले 5 दिन में 16 लाख मामले

पिछले 24 घंटे में 2,812 लोगों ने कोरोना की वजह से गंवाई जान

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एक्टिव केस 28 लाख के पार</p></div>
i

एक्टिव केस 28 लाख के पार

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में 3,52,991 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं 2,812 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इस तरह से बीते पांच दिन में देश में करीब 16 लाख केस रिपोर्ट हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 28 लाख के पार पहुंच गए हैं.

  • नए कोरोना मामले- 3,52,991

  • 24 घंटे में मौतें- 2,812

  • कुल मौतें- 1,95,123

  • एक्टिव केस- 28,13,658

  • कुल केस- 1,73,13,163

  • कुल रिकवरी- 1,43,04,382

  • कुल वैक्सीनेशन- 14,19,11,223

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5 दिन में 16 लाख नए कोरोना केस

ये लगातार पांचवा दिन है जब डेली कोरोना केस ने 3 लाख के आंकड़े को पार किया है. पिछले चार दिनों में देश में 3.48 लाख, 3.45 लाख, 3.32 लाख, 3.15 लाख कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. इस तरह अगर आज के मामलों को भी मिला लें तो बीते पांच दिन में देश में करीब 16 लाख केस रिपोर्ट हुए हैं.

भारत की मदद के लिए पूरी दुनिया बढ़ा रही हाथ

संकट के इस वक्त में दुनिया के कई देशों ने भारत की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और पाकिस्तान जैसे कई देशों ने भारत को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, वैक्सीन जैसी मदद का भरोसा जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2021,09:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT