Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में Omicron के केस 5 हजार के पार, 24 घंटे में कोविड के 2.47 लाख नए मामले

भारत में Omicron के केस 5 हजार के पार, 24 घंटे में कोविड के 2.47 लाख नए मामले

कोरोना के वैश्विम मामलों की संख्या बढ़कर 31.15 करोड़ हो गई है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>COVID-19 Omicron Cases in India</p></div>
i

COVID-19 Omicron Cases in India

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. देश में पिछले एक महीने में 2.47 लाख मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा 11 लाख पार कर गया है. तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं.

दुनिया में कोविड के 31.53 करोड़ मामले

कोरोना के वैश्विम मामलों की संख्या बढ़कर 31.15 करोड़ हो गई है. वहीं, इस महामारी ने अब तक कुल 55.1 लाख लोगों की जान ले ली है. साथ ही महामारी से बचाव के लिए टीके की कुल 9.51 अरब खुराकें दी जा चुकी है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 315,390,402 और मरने वालों की संख्या 5,510,327 है, जबकि दिए गए कुल वैक्सीन की संख्या बढ़कर 9,519,485,774 हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
CSSE के मुताबिक, 62,727,044 मामलों और 843,624 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (36,070,510 संक्रमण और 484,655 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (22,636,359 संक्रमण और 620,507 मौतें) का स्थान है.

50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश यूके (14,956,864), फ्रांस (13,042,603), रूस (10,520,898), तुर्की (10,119,884), इटली (7,971,068), स्पेन (7,592,242), जर्मनी (7,710,826), अर्जेंटीना (6,533,635) ईरान (6,212,387) और कोलंबिया (5,380,841) हैं.

रूस (312,010), मेक्सिको (300,574), पेरू (203,157), यूके (151,493), इंडोनेशिया (144,150), इटली (139,872), ईरान (131,972), कोलंबिया (130,460) फ्रांस (127,294), अर्जेंटीना (117,595), जर्मनी (114,873) और यूक्रेन (104,159) ऐसे देश हैं, जहां एक लाख से ज्यादा लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jan 2022,09:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT