Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID: ममता की PM मोदी से अपील- दवाइयों पर टैक्स में मिले छूट

COVID: ममता की PM मोदी से अपील- दवाइयों पर टैक्स में मिले छूट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा लेटर

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
i
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर उनसे COVID-19 महामारी के खिलाफ काम आ रहे उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह के टैक्स और सीमा शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया.

बनर्जी ने मोदी से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपकरण, दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने का भी अनुरोध किया. 

उन्होंने लेटर में कहा, ‘‘बड़ी संख्या में संगठन, लोग और परोपकारी एजेंसियां ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सिलेंडर, कंटेनर और कोविड संबंधित दवाएं दान देने के लिए आगे आए हैं. कई दानदाताओं ने इन पर सीमा शुल्क, एसजीएसटी, सीजीएसटी, आईजीएसटी से छूट देने पर विचार करने के लिए राज्य सरकार का रुख किया है.’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘चूंकि इनकी कीमतें केंद्र सरकार के कार्य क्षेत्र में आती है तो मैं अनुरोध करती हूं कि इन सामान पर जीएसटी/सीमा शुल्क और बाकी ऐसे ही शुल्कों या करों से छूट दी जाए ताकि कोविड-19 महामारी के कुशल प्रबंधन में जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की सप्लाई बढ़ाने में मदद मिल सके.’’

बनर्जी देश में इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने में ‘‘नाकाम’’ रहने के लिए केंद्र पर निशाना भी साध चुकी है.

सीतारमण ने दिया ममता के लेटर का जवाब

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता के लेटर का ट्विटर पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है, ''COVID राहत के लिए आयात पर आईजीएसटी से छूट पाने वाले आइटम्स की एक लिस्ट 3 मई को जारी की गई थी. इन्हें पहले ही सीमा शुल्क/स्वास्थ्य उपकर से छूट दे दी गई थी.''

सीतारमण ने लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देख सकती हैं कि उनकी लिस्ट में दिए गए आइटम्स पहले से ही कवर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2021,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT