Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लैब से आया कोरोना वायरस? क्यों दुनियाभर में फिर छिड़ी बहस

लैब से आया कोरोना वायरस? क्यों दुनियाभर में फिर छिड़ी बहस

चीन COVID-19 के वुहान लैब से लीक होने के आरोप की स्वतंत्र जांच पर खामोश

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: IANS)

advertisement

नोवेल कोरोना वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई, दुनियाभर में इस बात पर एक बार फिर चर्चा तेज है. इस बीच एक स्टडी में दावा किया गया है कि चीनी वैज्ञानिकों ने वुहान स्थित एक लैब में वायरस बनाया, फिर कोशिश की कि ऐसा लगे कि यह वायरस चमगादड़ों से विकसित हुआ है.

डेली मेल ने रविवार को ब्रिटिश प्रोफेसर एंगस डल्गलिश और नॉर्वे साइंटिस्ट डॉ. बिर्गर सोरेनसेन के एक नए रिसर्च पेपर का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में लिखा कि नोवेल कोरोना वायरस SARS-CoV-2 का कोई "विश्वसनीय प्राकृतिक पूर्वज" नहीं है और इसे चीनी वैज्ञानिकों ने बनाया गया था जो वुहान लैब में 'गेन ऑफ फंक्शन' प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.

मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नोवेल कोराना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन के वैज्ञानिकों के साथ संयुक्त रूप से लिखी गई एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि इसके किसी लैब से आने की आशंका‘‘बेहद कम’’ है.

हालांकि, डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की ओर से चीन में महामारी के केंद्र वुहान सहित बाकी स्थानों पर अभियान के संचालन के तौर-तरीकों और बीजिंग से पर्याप्त सहयोग की कमी को लेकर अमेरिका और कुछ अन्य देशों ने चिंता जताई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाइडेन ने 90 दिन में मांगी इंटेलिजेंस रिपोर्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को अगले तीन महीनों में उन्हें इस बात पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया कि COVID-19 वायरस पहली बार चीन में किसी जानवर स्रोत से सामने आया या लैब एक्सीडेंट से.

बाइडेन ने कहा कि एजेंसियों को "सूचना जुटाने और विश्लेषण करने के अपने प्रयासों को दोगुना करना चाहिए, जिससे हम एक निश्चित निष्कर्ष के करीब पहुंच सकें."

बाइडेन का आदेश बढ़ते इस विवाद में बढ़ोतरी का संकेत देता है कि वायरस पहली बार कैसे सामने आया – चीन के वुहान स्थित बाजार में जानवरों के संपर्क के जरिए, या उसी शहर में काफी सुरक्षित रिसर्च लैब से कोरोना वायरस की रिलीज के जरिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि मार्च में उन्होंने वायरस की उत्पत्ति पर एक रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें यह पता लगाना शामिल था कि "क्या यह किसी संक्रमित जानवर के साथ इंसान के संपर्क से सामने आया या फिर लैब एक्सीडेंट से."

उन्होंने कहा कि फिलहाल अमेरिकी खुफिया समुदाय 'दो संभावित परिदृश्यों' के इर्द-गिर्द है, लेकिन इस सवाल को लेकर एक निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है.

चीन COVID-19 के वुहान लैब से लीक होने के आरोप की स्वतंत्र जांच पर खामोश

चीन ने बुधवार को यह सवाल टाल दिया कि वो वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान (WIV) से COVID-19 के लीक होने के आरोपों की स्वतंत्र जांच की अनुमति देगा या नहीं. वहीं चीन के शोधार्थियों ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि यह संक्रमण पैंगोलिन (एक प्रकार की छिपकली) से इंसान तक पहुंचा हो.

कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर स्वतंत्र जांच की मांग अमेरिका की नई रिपोर्ट के बाद और तेज हुई है जिसमें कहा गया है कि WIV के कुछ शोधकर्ता चीन द्वारा 30 दिसंबर 2019 को COVID-19 के आधिकारिक ऐलान से पहले ही बीमार पड़ गए थे.

ट्रंप ने भी किया था लैब से वायरस के प्रसार की आशंका का समर्थन

नोवेल कोरोना वायरस की उत्पत्ति लंबे समय से चर्चा का विषय रही है क्योंकि कई वैज्ञानिकों और नेता लगातार यह आशंका जताते रहे हैं कि यह घातक वायरस किसी प्रयोगशाला से ही लीक हुआ है.

मध्य चीनी शहर वुहान में स्थित हुनान सी फूड मार्केट को कोविड-19 प्रकोप का केंद्र माना जाता है जोकि वुहान जीवविज्ञान प्रयोगशाला के बेहद नजदीक है. वुहान शहर में ही 2019 के अंतिम दिनों में कोविड-19 का प्रकोप सामने आया और बाद में इसने महामारी के रूप में दुनिया के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप भी उन लोगों में शुमार थे, जिन्होंने चीन की प्रयोगशाला से इस घातक वायरस के प्रसार की आशंका का समर्थन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2021,09:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT