Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज से किसे मिलेगी वैक्सीन? कहां, कितनी कीमत- हर सवाल का जवाब

आज से किसे मिलेगी वैक्सीन? कहां, कितनी कीमत- हर सवाल का जवाब

क्या लोगों के पास अपनी पसंद की वैक्सीन चुनने का विकल्प होगा?

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

भारत में जारी COVID-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो चुका है. इस फेज के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है.

दूसरे फेज में प्राइवेट हेल्थ सेक्टर को भी शामिल किया गया है. इसे लेकर हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया था कि दूसरे फेज में लोगों को 10 हजार सरकारी केंद्रों, जबकि करीब 20 हजार प्राइवेट क्लिनिकों या केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा.

बता दें कि 16 जनवरी से शुरू देशव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के पहले फेज में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का फ्री में टीकाकरण किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरे फेज से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब:

क्या दूसरे फेज में वैक्सीन के लिए कोई कीमत देनी होगी?

दूसरे फेज में सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी. वहीं, प्राइवेट क्लिनिकों और केंद्रों पर इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा. इसे लेकर जावडेकर ने कहा था कि सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगाने के लिए भारत सरकार जरूरी खुराक खरीदेगी और राज्यों को उपलब्ध कराएगी.

वहीं, प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर बताया है, ‘’स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पतालों (या केंद्रों) में लगने वाले टीके के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज तय की गई है.’’

कौन सी गंभीर बीमारियां लिस्ट में होंगी?

दूसरे फेज में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए सरकार ने 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट जारी की है.

1. पिछले एक साल में अस्पताल में भर्ती होने के साथ हार्ट फेलियर

2. पोस्ट कार्डिऐक ट्रांसप्लांट / लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस

3. सिग्नीफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन (LVEF, 40 फीसदी से कम)

4. मध्यम या गंभीर वाल्वुलर हृदय रोग

5. गंभीर पीएएच के साथ जन्मजात हृदय रोग

6. कोरोनरी धमनी की बीमारी और हाइपरटेंशन या डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो

7. एनजाइना और हाइपरटेंशन या डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो

8. सीटी / एमआरआई डॉक्युमेंटेड स्ट्रोक और हाइपरटेंशन या डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो

9. पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन या डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समये से या जटिलता के साथ) जिसका इलाज चल रहा हो

10. डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समये से या जटिलता के साथ) और हाइपरटेंशन, जिसका इलाज चल रहा हो

11. किडनी/लिवर/हेमटोपोइएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट रिसीपेंट

12. हेमोडायलिसिस पर आखिरी-चरण की किडनी की बीमारी

13. मौखिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड या इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाओं का मौजूदा लंबा इस्तेमाल

14. विघटित सिरोसिस

15. पिछले दो सालों में अस्पताल में भर्ती होने के साथ सांस की गंभीर बीमारी

16. लिंफोमा या ल्यूकेमिया या मायलोमा

17. 1 जुलाई, 2020 या उसके बाद किसी सॉलिड कैंसर का डायग्नोसिस, या मौजूदा वक्त में किसी कैंसर थेरेपी पर होना

18. सिकल सेल बीमारी या अस्थि मज्जा फेलियर या थैलेसीमिया मेजर

19. प्राइमरी इम्यूनोडिफिशिएंसी बीमारी या एचआईवी संक्रमण

20. श्वसन तंत्र के इनवॉल्वमेंट के साथ एसिड अटैक या इंटलेक्चुअल डिसेबिलिटी की वजह से डिसेबिलिटीज या काफी ज्यादा मदद की जरूरत वाली डिसेबिलिटीज या डीफ ब्लाइंडनेस समेत कई डिसेबिलिटी

क्या लोगों के पास अपनी पसंद की वैक्सीन चुनने का विकल्प होगा?

भारत के ड्रग रेग्युलेटर ने दो COVID-19 वैक्सीन - कोविशील्ड और कोवैक्सीन- को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी है. अधूरे ट्रायल डेटा की वजह से कोवैक्सीन को लेकर देश के कई हिस्सों से आशंकाएं सामने आई हैं, ऐसे में जब जावडेकर से पूछा गया कि क्या लोगों के पास टीका चुनने का विकल्प होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने दो टीकों को मंजूरी दी है और दोनों टीके प्रभावी हैं और उनकी क्षमता सिद्ध है.’’

क्या टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा?

हां. वैक्सीन के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल के जरिए पहले से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां दूसरे फेज के लिए 1 मार्च को सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ‘ऑन-साइट’ रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं और टीका लगवाएं.

टीका लगवाने के लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?

लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए तस्वीर वाले पहचान पत्र - आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र - आदि की जरूरत होगी.

क्या टीकाकरण की तारीख और जगह चुनने का विकल्प होगा?

हां. को-विन पोर्टल पर उम्र का डेटा मैच हो जाने के बाद टीकाकरण केंद्र दिखेंगे. ऐसे में लाभार्थी एक साइट चुन सकेगा; उसको तारीख चुनने का विकल्प भी मिलेगा. ‘ऑन-साइट’ रजिस्ट्रेशन के लिए भी लाभार्थी अपनी पसंद के केंद्र पर जा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Feb 2021,09:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT