advertisement
सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने 2-18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) को सिफारिश दी है. न्यूज एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, SEC ने एक बयान में कहा, "विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, कमेटी ने इमरजेंसी स्थिति में प्रतिबंधित इस्तेमाल के लिए 2 से 18 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की मंजूरी देने की सिफारिश की."
भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के फेज 2 और फेज 3 के ट्रायल्स पूरे किए थे. हालांकि, डेटा अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
DCGI ने कंपनी को इस साल मई में दूसरे और तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दी थी. जून में 528 बच्चों पर ट्रायल किया गया था, जिसमें वैक्सीन के दो डोज के बीच 28 दिनों का गैप दिया गया था.
कोवैक्सीन को अभी तक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) से मंजूरी नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि वैक्सीन को अक्टूबर के मध्य तक अप्रुवल मिल सकता है. WHO की टीम ने इसपर एक बैठक की थी और आकलन करने के लिए दोबारा मिल सकता है.
कोवैक्सीन को भारत में जनवरी 2021 में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में इसके इस्तेमाल में रुकावट आ रही है, क्योंकि इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी नहीं दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)