advertisement
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ देश की दो प्रमुख वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्सिंग (Covishield-Covaxin Mixing) पर स्टडी करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. भारत के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने 29 जुलाई को इन दोनों वैक्सीन की मिक्सिंग की स्टडी करने के लिए क्लिनिकल ट्रायल्स की सिफारिश की थी.
स्टडी का उद्देश्य दो अलग-अलग वैक्सीन- कोवैक्सिन और कोविशील्ड की सुरक्षा और प्रभावकारिता का आकलन करना है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कुछ समय पहले एक छोटी स्टडी की थी, जिसमें सामने आया था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिक्स करना सुरक्षित है और इससे बेहतर नतीजे मिल सकते हैं.
इस स्टडी का अभी पीयर-रिव्यूड होना बाकी है.
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अनजाने में 18 लोगों को पहली डोज के तौर पर कोविशील्ड और दूसरी डोज के तौर पर कोवैक्सिन लग गई थी. इस अध्ययन के लिए इन 18 लोगों के साथ-साथ कोविशील्ड की दो डोज लगवाने वाले 40 और कोवैक्सिन की दो डोज लगवाने वाले 40 लोगों को शामिल किया गया था.
दुनिया के कुछ देश वैक्सीन मिक्स करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. दक्षिण कोरिया की एक स्टडी में सामने आया था कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के बाद फाइजर की वैक्सीन से न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी लेवल, एस्ट्राजेनेका की दोनों डोज के मुकाबले छह गुना तक बढ़ गए थे.
हालांकि, कुछ समय पहले WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने अलग-अलग कोविड वैक्सीन को मिक्स और मैच करने को लेकर चेतावनी दी है. स्वामीनाथन ने कहा कि ये एक खतरनाक ट्रेंड है और स्वास्थ्य पर इसके असर को लेकर डेटा की भी कमी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)