advertisement
मंगलवार, 14 दिसंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल आठ केस रिपोर्ट किए गए हैं, जिनमें 7 मामले मुंबई के हैं और एक महानगर के बाहरी इलाके वसई विरार से संबंधित है. पॉजिटिव पाए गए लोगों ने कोई भी विदेश यात्रा नहीं की है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉजिटिव आए लोगों में से एक व्यक्ति ने बेंगलुरु और दूसरे ने दिल्ली का सफर किया था. इन लोगों में से एक मरीज को छोड़कर सभी को वैक्सीन लगाई गई है.
संक्रमित पाए गए लोगों में से दो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, और 6 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
महाराष्ट्र के 28 मामलों में से 12 मुंबई से, 10 पिंपरी चिंचवड़ से, दो पुणे नगर निगम से, और एक-एक डोंबिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार से संबंधित हैं.
पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 19 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
महाराष्ट्र, पिछले साल कोरोनोवायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक था, जो संक्रमण को रोकने के लिए नए नियमों की घोषणा करने वाले पहले राज्यों में से एक था.
नए नियमों में कहा गया है कि जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोई इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन नहीं है, उन्हें एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा.
घरेलू यात्रियों को फ्लाइट में सवार होने के 72 घंटों के भीतर वैक्सीन के दोनों डोज या आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)