advertisement
पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार, 4 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक भारत में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 1892 हो चुकी है.
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से रिपोर्ट किए गए हैं, जो क्रमशः 568 और 382 हैं.
जारी किए गए डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के कुल 37 हजार 379 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा 11007 लोगों की रिकवरी और 124 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
कुल मामले: 3,49,60,261
सक्रिय मामले: 1,71,830
कुल रिकवरी: 3,43,06,414
कुल मौतें: 4,82,017
कुल वैक्सीनेशन: 1,46,70,18,464
सोमवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 60 नए केस रिपोर्ट किए गए थे, जिसमें से 40 मामले मुंबई से थे. बीएमसी द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य रिपोर्ट में बताया गया था कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संबंधित दो मरीजों की मौत हुई है.
मुंबई में सोमवार को 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण नौ केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन 1,500 बच्चों का वैक्सीनेशन करने की क्षमता है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरा ऐसा प्रदेश है जहां पर ओमिक्रॉन मामलों की संख्या अधिक है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि पिछले दो दिनों में रिपोर्ट किए गए मामलों में 81 प्रतिशत से अधिक ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस पाए गए हैं. दिल्ली सरकार जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दो दिनों में टेस्ट किए गए 187 सैंपल्स में से 152 लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को 6.46 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 4,099 नए कोरोना मामले दर्ज किए. इसके अलावा कोरोना संक्रमति होने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया और कुल 1509 मरीज की रिकवरी हुई है.
बता दें कि 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेश के पहले दिन दिल्ली में 20 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाया गया.
कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए पंजाब में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सभी तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे और सिनेमा हॉल, बार, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोले जा सकते हैं.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स के लिए एथलीटों के ट्रेनिंग को छोड़कर जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बंद रहेंगे. सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों और फैक्ट्रीज में केवल डबल वैक्सीनेटेड लोगों को ही अनुमति होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)