Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID19: चीन में कोरोना से फिर मचा हाहाकार, शंघाई में चारों ओर चीख पुकार

COVID19: चीन में कोरोना से फिर मचा हाहाकार, शंघाई में चारों ओर चीख पुकार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, बीते 24 घंटों में शंघाई में 914 स्थानीय मामले सामने आए हैं.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चीन में कोरोना से फिर मचा हाहाकार, शंघाई में चारो ओर चीख पुकार</p></div>
i

चीन में कोरोना से फिर मचा हाहाकार, शंघाई में चारो ओर चीख पुकार

(फोटो - altered by quint) 

advertisement

शंघाई (Shanghai) में सोमवार 11 अप्रैल को स्थानीय कोरोना (Coronavirus) मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए पूरे शहर को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि 7,624 बंद प्रबंधन क्षेत्रों, 2,460 प्रतिबंधात्मक नियंत्रण क्षेत्रों और 7,565 रोकथाम क्षेत्रों को बनाया गया है.

इन नई पाबंदियों के बीच चीन से दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आई हैं. इनमें क्वारंटीन सेंटर के अंदर लोगों को चीखते पुकारते देखा जा सकता है. इसके साथ ही कुछ वीडियो में लोगों को रोते बिलखते और फेंके गए खाने के विजुअल भी दिखाई पड़ते हैं. कई इलाकों में बिल्डिंगों से लोगों की चीखने की आवाजे सुनाई दे रही हैं.

बंद प्रबंधन क्षेत्र आवासीय समुदायों, गांवों, कार्य यूनिटों या बीते सात दिनों में रिपोर्ट किए गए कोरोना संक्रमण वाले स्थानों को दिखाते हैं. इन क्षेत्रों के लोग सात दिनों के बंद प्रबंधन के साथ-साथ घर पर सात दिनों की स्वास्थ्य निगरानी में रहेंगे. जहां जरूरत होगी वहां डोर-टू-डोर सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.

प्रतिबंधात्मक नियंत्रण क्षेत्र वे हैं जहां पिछले सात दिनों में संक्रमण की सूचना नहीं मिली है, जिसके कारण लोग घर पर सात दिनों तक स्वास्थ्य निगरानी रखेंगे पिछले 14 दिनों में जिन क्षेत्रों में संक्रमण की सूचना नहीं है, उन्हें रोकथाम क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां लोगों को सैद्धांतिक रूप से अपने संबंधित उप-जिले या शहर के अंदर जाने की अनुमति है, लेकिन इकट्ठा होने पर सख्त प्रतिबंध हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार, प्रत्येक क्षेत्र के वर्गीकरण को स्थिति में किसी भी बदलाव के जवाब में समायोजित किया जा सकता है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, बीते 24 घंटों में शंघाई में 914 स्थानीय मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Apr 2022,11:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT