Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना मरीजों के इलाज के लिए DRDO की दवा को इमरजेंसी अप्रूवल

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए DRDO की दवा को इमरजेंसी अप्रूवल

भारत में COVID-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 फीसदी हो गई है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित की गई एक दवा को देश के शीर्ष ड्रग कंट्रोलर ने COVID-19 के मरीजों के इलाज के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह दवा पाउडर के रूप में आती है और पानी में डालकर इसका इस्तेमाल किया जाता है.

DRDO की एक लैब और हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 2-deoxy-D-glucose (2-DG) दवा के एंटी-कोविड चिकित्सीय ऐप्लिकेशन को विकसित किया है.

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने क्लिनिकल ट्रायल के उन नतीजों के बाद दवा को मंजूरी दे दी, जिनसे पता चला कि दवा में मौजूद एक मॉलीक्यूल अस्पताल में भर्ती मरीजों को तेजी से ठीक करने में मदद करता है और पूरक ऑक्सीजन निर्भरता को कम करता है.

भारत में कोरोना वायरस महामारी का भारी कहर लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 से रिकॉर्ड 4187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 238270 पर पहुंच गई है, जबकि 401078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21892676 हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3723446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 17.01 फीसदी आंकड़ा है, जबकि COVID-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 फीसदी हो गई है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 17930960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 May 2021,04:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT