advertisement
राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की कमी के चलते कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो चुके हैं. केजरीवाल सरकार लगातार वैक्सीन की मांग कर रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. जिसमें बताया गया है कि अब 45+ उम्र वाले लोगों को वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी, ऐसे तमाम लोग अब बिना रजिस्ट्रेशन करवाये ही खुद को वैक्सीन लगवा सकते हैं.
दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब अस्पतालों से शिफ्ट कर स्कूलों में 45+ आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे. सरकार ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का वैक्सीनेशन मॉडल सुपरहिट साबित हुआ है. जिसके बाद अब 45+ आयुवर्ग के लोगों को भी सरकारी स्कूलों में टीका लगेगा.
दरअसल मनीष सिसोदिया ने वैक्सीनेशन को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की. जिसमें ये फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर हफ्ते में 6 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. रविवार को वैक्सीन सेंटर बंद रहेंगे. सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली में 45+ आयुवर्ग के 57 लाख नागरिक है जिनमें अब तक 22 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के वैक्सीन की मांग को जल्दी पूरा किया जाए ताकि सभी दिल्ली वासियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)