Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 10 हजार तक पहुंचे कोरोना केस, कम हुई ऑक्सीजन की खपत

दिल्ली में 10 हजार तक पहुंचे कोरोना केस, कम हुई ऑक्सीजन की खपत

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम, ऑक्सीजन की डिमांड पर पड़ा असर

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए कोरोना महामारी के कहर के बीच कुछ अच्छी खबरें आई हैं. 13 मई को करीब 10 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं. एक ही दिन में कोरोना मामलों में करीब 3 हजार की कमी आई है. वहीं इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया था कि दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड अब कम हो गई है. यानी कई दिनों तक ऑक्सीजन के लिए तड़प रही दिल्ली ने अब जाकर राहत की सांस ली है. कोरोना के कम होते मामलों का ही ये नतीजा है.

14% तक पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी 13 मई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 10489 कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा. दिल्ली में एक ही दिन में 308 लोगों की मौत हुई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में लगातार रोजाना 300 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.

हालांकि दूसरी तरफ पॉजिटिविटी रेट भी राहत देने वाला है. अब दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.24 फीसदी तक पहुंच चुका है. 1 मई को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी से ज्यादा था. जिसके बाद इसमें लगातार कमी देखी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑक्सीजन की डिमांड भी हुई कम

दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं अब मामले कम होने से ऑक्सीजन की खपत भी पूरी हो चुकी है. यहां तक कि ऑक्सीजन डिमांड से ज्यादा सप्लाई हो रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कम हो चुकी है, अब दिल्ली को 700 की जगह 582 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. सिसोदिया ने कहा कि, अब दिल्ली को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है, इसीलिए केंद्र सरकार दिल्ली के हिस्से की सरप्लस ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्यों को दे सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT