advertisement
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले दो महीने में पहली बार कम होकर 1 हजार तक पहुंच चुके हैं. 27 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल 1072 कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं मौतों के आंकड़े में भी एक बार फिर कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में 117 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
सबसे खास बात ये है कि दिल्ली में 30 मार्च के बाद कोरोना के ये सबसे कम आंकड़े हैं. 30 मार्च को दिल्ली में कुल 992 कोरोना मामले सामने आए थे, लेकिन इस दिन सिर्फ 36457 ही टेस्ट हुए. वैसे 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस 22 मार्च के बाद से ही लगातार सामने आते रहे. 22 मार्च को कोरोना के कुल 888 मामले सामने आए, वहीं 7 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद 30 मार्च को छोड़कर लगातार कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखा गया और ये आंकड़ा 28 हजार तक पहुंचा.
कोरोना मामले कम होने के साथ अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1.53% हो चुका है. वहीं एक दिन में कुल 3725 लोग ठीक हुए हैं. टेस्ट की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटे में कुल 70068 कोरोना टेस्ट हुए. फिलहाल दिल्ली में कुल 16378 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 1422549 तक पहुंच चुकी है. अब तक कुल 23812 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)