Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में करीब 2 हजार नए कोरोना केस, कल से 18+ वैक्सीनेशन बंद

दिल्ली में करीब 2 हजार नए कोरोना केस, कल से 18+ वैक्सीनेशन बंद

दिल्ली में मौतों का आंकड़ा भी हुआ कम, एक दिन में कुल 182 लोगों की मौत

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>4 मई को दिल्ली में वैक्सीन के लिए कतार में खड़े लोग</p></div>
i

4 मई को दिल्ली में वैक्सीन के लिए कतार में खड़े लोग

(फोटो:PTI)

advertisement

राजधानी दिल्ली में एक तरफ ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना से राहत मिलती नजर आ रही है. दिल्ली में कोरोना के मामले अब करीब 2 हजार तक पहुंच चुके हैं, अप्रैल की शुरुआत के बाद दिल्ली में ये कोरोना के सबसे कम आंकड़े हैं. 22 मई के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल 2260 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं मौतों की संख्या भी घटकर 182 हुई है.

31 हजार तक पहुंचे एक्टिव केस

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6453 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 3.58% तक पहुंच चुका है. जो दिल्ली के लिए एक बड़ी राहत की खबर है.

दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस घटकर 31308 तक पहुंच चुके हैं. जिनमें से 18 हजार से भी ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में अब तक कुल 1415219 कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं 23013 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है.

दिल्ली में रुका 18+ का वैक्सीनेशन

देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की लगातार कमी है. अब दिल्ली सरकार ने बताया है कि, दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन सेंटर कल से नहीं खुलेंगे. बताया गया है कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के युवाओं को आज के बाद किसी भी सरकारी स्कूल में वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने बताया कि, दिल्ली में 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है, जो कि साबित करता है कि दिल्ली में बहुत तेजी से वैक्सीनेशन किया गया है. 18 से 44 वर्ष के युवाओं को आज सिर्फ 88 साइट्स पर वैक्सीन लगायी गई, जबकि पांच दिन पहले तक 200 से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीनेशन हो रहा था. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली के युवा वर्ग के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाएं.

कोवैक्सीन की कमी

वैक्सीनेशन पर आगे जानकारी देते हुए आतिशी ने बताया कि, दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 499 केंद्रों की 670 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है, 45 वर्ष से अधिक श्रेणी के लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज नहीं लगायी जा रही है, कोवीशील्ड का 8 दिन का स्टॉक बचा है. उन्होंने बताया कि, दिल्ली में 21 मई को कुल 48,628 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अब तक दिल्ली में 11,31, 577 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT