advertisement
दिल्ली (Delhi) में छठे सीरोलॉजिकल सर्वे (sero-survey) में शामिल 90 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोरोना वायरस (coronavirus) के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है. ये खबर 27 अक्टूबर को सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट के आधार पर प्रकाशित की गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के लिए छठे सीरो सर्वे के रिजल्ट का मतलब येह है कि दिल्ली में अब अप्रैल और मई में आए कोरोना की दूसरी लहर की तरह विनाशकारी लहर की संभावना नहीं है, जब तक कि कोरोना का एक नया गंभीर वेरिएंट सामने नहीं आता.
हर जिले में सीरो-पॉजिटिविटी रेट 85% से अधिक है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है कि इस सर्वे में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं सीरो पॉजिटिव पाई गई हैं.
हालांकि सीरो सर्वे में उच्च स्तर के इम्युनिटी के बावजूद उस सरकारी अधिकारी ने दिल्ली में हर्ड इम्युनिटी की बात से इनकार किया है. अगस्त की शुरुआत में इनफेक्शियस डिजीज सोसाइटी ऑफ अमेरिका की एक ब्रीफिंग के अनुसार कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने हर्ड इम्युनिटी के लिए लिमिट को "80 प्रतिशत से अधिक और संभावित रूप से 90 प्रतिशत के करीब" तक धकेल दिया है.
गौरतलब है कि रविवार, 24 अक्टूबर तक दिल्ली में दो करोड़ से अधिक लोगों - लगभग 86 प्रतिशत आबादी को - कोविड वैक्सीन का पहला डोज लग गया है जबकि लगभग 48 प्रतिशत ने दोनों डोज प्राप्त किये हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)