advertisement
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन आज रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब कोई भी दूसरा उपाय नहीं बचा था.
इस दौरान जरूरी सेवाओं, फूड सर्विस, मेडिकल सर्विस को अनुमति होगी. सीएम ने ऐलान किया कि शादियों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगले 6 दिनों में सरकार दिल्ली में इंतजाम बढ़ाएगी. उन्होंने कहा, "अगले 6 दिनों में हम दिल्ली में बेड्स को लेकर सुविधाएं बढ़ाएंगे. लॉकडाउन पीरियड का इस्तेमाल ऑक्सीजन, दवाई अरेंज करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. मैं सभी से गाइडलाइंस का पालन करने का निवेदन करता हूं."
अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से भी दिल्ली नहीं छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये छोटा लॉकडाउन है और इस दौरान सरकार मजदूरों का पूरा खयाल रखेगी.
अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लगाई जा रही पाबंदियों के बीच, प्रवासी मजदूरों के शहर छोड़ने की काफी खबरें सामने आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)