advertisement
दिल्ली (Delhi) सरकार ने कहा है कि COVID-19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 27 दिसंबर से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 290 ताजा मामले और एक संबंधित मौत सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि राजधानी की आधिकारिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 मामले की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.5% हो गई है. दिल्ली सरकार की चार चरणों वाली ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत, अगर पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत पर स्थिर रहती है, तो येलो अलर्ट शुरू हो जाएगा, जिससे कई अतिरिक्त प्रतिबंध लग जाएंगे.
GRAP को जुलाई में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोविड की तीसरी लहर की प्रत्याशा में अनुमोदित किया गया था. इसका उद्देश्य स्थिति के आधार पर प्रतिबंध लगाना और हटाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)