advertisement
नोवेल कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने वाले वैज्ञानिक चीन में एक लंबी जांच को अब समेट रहे हैं. इन वैज्ञानिकों को महामारी में वुहान सीफूड मार्केट की भूमिका को लेकर “अहम सुराग” मिले हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से प्रायोजित मिशन में सहयोग कर रहे न्यूयॉर्क के जूलॉजिस्ट पीटर डेसजाक ने कहा है कि उनका अनुमान है कि मुख्य निष्कर्ष उनके प्रस्तावित 10 फरवरी के डिपार्चर से पहले जारी कर दिए जाएंगे.
जांचकर्ता यह पता लगाना चाहते हैं कि कैसे SARS-CoV-2 वायरस - जिसका निकटतम ज्ञात संबंधी 1000 मील दूर चमगादड़ों से आया था - वुहान में विस्फोटक तरीके से फैल गया. डेसजाक ने कहा, ''यह उम्मीद के मुताबिक, एक गहरी समझ की शुरुआत है कि क्या हुआ था, जिससे हम आगे चीजें रोक सकें.''
इस बात की आशंका है कि वुहान सीफूड मार्केट से ही कोरोना वायरस चमगादड़ या पैंगोलिंस से इंसानों में प्रवेश कर गया हो.
हाल ही में सीबीएस न्यूज नेटवर्क ने डेसजाक के हवाले से बताया था कि वुहान में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस सामने आने के बाद मार्केट को बंद कर दिया गया था और साफ भी किया गया था. फिर भी यह दौरा अहम है क्योंकि इससे सामान और लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)