Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीरम इंस्टिट्यूट को Sputnik V बनाने की शुरुआती मंजूरी मिली:रिपोर्ट

सीरम इंस्टिट्यूट को Sputnik V बनाने की शुरुआती मंजूरी मिली:रिपोर्ट

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने इस मामले पर क्या कहा है? 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
SII के सीईओ अदार पूनावाला
i
SII के सीईओ अदार पूनावाला
(फोटो: IANS)

advertisement

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एग्जामिनेशन टेस्ट और एनालिसिस के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को SPUTNIK V कोरोना वैक्सीन के निर्माण की अनुमति दे दी है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

NDTV के मुताबिक, सीरम इंस्टिट्यूट प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा है, ‘’हमें स्पूतनिक वी के लिए प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है, लेकिन वास्तविक निर्माण में कई महीने लगेंगे. इस बीच, हमारा ध्यान कोविशील्ड और कोवोवैक्स पर रहेगा.’’

इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. रूस से स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी.

स्पूतनिक वी वैक्सीन के स्टोरेज के लिए विशेषज्ञता की जरूरत होती है. इसे जीरो से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रखा जाता है.

बता दें कि डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज का रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के साथ भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन की 12.5 करोड़ खुराक बेचने को लेकर करार हुआ है.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2021,09:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT