advertisement
अमेरिकी फार्मास्युटिकल फर्म Eli Lilly ने COVID-19 के खिलाफ अपने एंटीबॉडी इलाज का क्लिनिकल ट्रायल रोक दिया है. यह ट्रायल सरकार के समर्थन से आगे बढ़ाया जा रहा था. कंपनी ने बताया है कि सेफ्टी से जुड़ी चिंताओं की वजह से ट्रायल रोका गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी ऐसा ही एक इलाज मिला था.
Eli Lilly की दवा मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज के तौर पर पहचाने जाने वाले इलाजों के वर्ग का हिस्सा है. मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज को कुछ तरह के कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारी के इलाज के लिए जाना जाता है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इलाज तब से सुर्खियों में हैं, जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने COVID-19 के इलाज के लिए बायोटेक फर्म Regeneron की ओर से विकसित एक थेरेपी को क्रेडिट दिया था.
Eli Lilly और Regeneron ने पिछले हफ्ते आपात स्थिति में अपने इलाजों की मंजूरी के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पास आवेदन किया था.
जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) ने एक स्टडी के प्रतिभागी में अस्पष्टीकृत बीमारी की वजह से अपने COVID-19 वैक्सीन कैंडिडेट क्लिनिकल ट्रायल्स को अस्थाई तौर पर रोक दिया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.
कंपनी के बयान में कहा गया कि एक स्वतंत्र डेटा और सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड और कंपनी के क्लिनिकल और सेफ्टी फिजीशियन प्रतिभागी की बीमारी की समीक्षा और मूल्यांकन कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)