advertisement
देश में दैनिक COVID-19 मामलों में कमी के मद्देनजर, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बहुत जल्द पर्यटक वीजा (Tourist visa) जारी करने पर विचार कर रही है. बुधवार को गृह मंत्रालय (MHA) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, निर्णय को औपचारिक रूप दे दिया गया है और गृह मंत्रालय में इसी संबंध में एक बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता गुरुवार को गृह सचिव करेंगे. बैठक में टूरिस्ट वीजा फिर से शुरू करने की योजना पर चर्चा होगी.
बता दें कि मार्च 2020 में जिस दिन से पहले लॉकडाउन की घोषणा हुई, तब से टूरिस्ट वीजा निलंबित है. हालांकि बाद में व्यापार, रोजगार और अन्य कई श्रेणियों के वीजा को छूट दी गई लेकिन टूरिस्ट वीजा फिर भी निलंबित रहा.
गौरतलब है कि भारत ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोविड-19 मामले और 284 मौतें दर्ज कीं. सक्रिय मामले घटकर 3.51 लाख हो गए हैं. लगातार 80 दिनों से रोजाना 50,000 से कम मामले सामने आए हैं.
कोविड-19 ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप नौकरी छूट गई है और होटल और रेस्तरां बंद हो गए हैं. अब इस सेक्टर को उबारने की कोशिश हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)