Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CoWIN हैक की रिपोर्ट पर सरकार बोली- फर्जी लग रहा ये दावा,जांच जारी

CoWIN हैक की रिपोर्ट पर सरकार बोली- फर्जी लग रहा ये दावा,जांच जारी

CoWIN portal Hack: इस मामले पर साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर का क्या कहना है?

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CoWIN हैक की रिपोर्ट्स को सरकार ने खारिज किया</p></div>
i

CoWIN हैक की रिपोर्ट्स को सरकार ने खारिज किया

(फोटो: IANS)

advertisement

केंद्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए इस्तेमाल हो रहे कोविन पोर्टल के हैक होने से जुड़ी रिपोर्ट्स को खारिज किया है. उसने कहा है कि प्रथम दृष्टया ये रिपोर्ट्स फर्जी लग रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में टीकाकरण डेटा स्टोर करता है.

हालांकि, बयान में यह भी कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (ईजीवीएसी) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स’ टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं.

इस बीच, समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ आरएस शर्मा ने कहा है कि कोविन को कथित रूप से हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं रिपोर्ट्स पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वो कोविन पर जुटाया ही नहीं गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डार्क लीक मार्केट ने किया था डेटा लीक होने का दावा

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, डार्क लीक मार्केट नामक एक हैकर ग्रुप ने दावा किया था कि उसके पास लगभग 15 करोड़ भारतीयों का डेटाबेस है, जिन्होंने कोविन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत किया है और वो इसको 800 डॉलर में रीसेल कर रहा है, क्योंकि उसने मूल रूप से डेटा लीक नहीं किया.

(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

मामले पर साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने क्या कहा?

स्वतंत्र साइबर सुरक्षा शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया ने आईएएनएस से कहा, "कोविन को हैक नहीं किया गया है क्योंकि तथाकथित हैकिंग समूह फर्जी लीक की लिस्टिंग कर रहा है. यह एक बिटकॉइन घोटाला है और लोगों को इन हैकर्स का शिकार नहीं होना चाहिए. कोविन डेटा सुरक्षित है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jun 2021,09:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT