Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विदेश जा रहे लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए नए SOP जारी

विदेश जा रहे लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए नए SOP जारी

सरकार ने पढ़ाई-नौकरी और टोक्यो ओलंपिक्स में भाग ले रहे भारतीय दल के सदस्यों के वैक्सीनेशन के लिए SOP जारी किए हैं.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
विदेश जा रहे लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए नए SOP जारी
i
विदेश जा रहे लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए नए SOP जारी
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

केंद्र सरकार ने पढ़ाई-नौकरी के लिए विदेश जा रहे लोगों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इन गाइडलाइंस में पढ़ाई-नौकरी के साथ-साथ टोक्यो ओलंपिक्स में भाग ले रहे भारतीय दल के सदस्यों की वैक्सीनेशन के लिए SOP हैं. सरकार ने बताया है कि किन आधार पर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

भारत में मौजूदा समय में तीन वैक्सीन दी जा रही हैं- कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वी. सरकार ने हाल ही में कोविशील्ड के दो डोज के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते, यानी कि 84 दिन कर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसे कई आवेदन मिले हैं जिनका कहना है कि उनके ट्रैवल की तारीख वैक्सीन के दूसरे डोज की तारीख से पहले पड़ रही है. इनकी मांग है कि वैक्सीन के बीच के अंतर को कम किया जाए. मंत्रालय ने कहा कि इसे देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऐसे सभी लोगों को 84 दिनों से पहले ही वैक्सीन दी जाए.

नई गाइडलाइंस में किन लोगों की दी गई है छूट?

पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे स्टूडेंट्स, नौकरी के लिए विदेश जा रहे लोग, और टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले भारतीय दल के सदस्यों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इन लोगों को 84 दिनों से पहले वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

कोविड वैक्सीन लगवाने से पहले किससे अनुमति लेनी होगी?

सरकार ने कहा है कि कोविशील्ड की दूसरी डोज की अनुमति के लिए राज्य/केंद्र शासित सरकारें हर जिले में एक अधिकारी नामित करेंगी.

84 दिनों से पहले कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेने के लिए नियम?

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, नामित अधिकारी को दूसरी डोज की अनुमति देने से पहले इन चीजों को देखना होगा:

  • पहली खुराक की तारीख के बाद 28 दिन की अवधि बीत गई है.
  • ट्रैवल से संबंधित जरूरी कागजात, जैसे- पढ़ाई के लिए एडमिशन ऑफर या फॉर्मल कम्युनिकेशन, या क्या स्टूडेंट पहले से ही विदेश में रह रहा है और वापस लौटना चाह रहा है. नौकरी के लिए इंटरव्यू कॉल या जॉब ऑफर लेटर, टोक्यो ओलंपिक्स के लिए नॉमिनेशन टू पार्टिसिपेट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैक्सीन लगवाने के लिए कौन सा आईडी प्रूफ दिखाना होगा?

सरकार ने सलाह दी है कि पासपोर्ट के माध्यम से मामलों में वैक्सीनेशन का लाभ उठाया जा सकता है, ताकि पासपोर्ट नंबर वैक्सीन सर्टिफिकेट में प्रिंट हो सके. अगर पहली खुराक के समय पासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया था, तो वैक्सीनेशन के लिए उपयोग किए गए फोटो आईडी कार्ड की जानकारी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रिंट की जाएगी. जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारी लाभार्थी के पासपोर्ट नंबर के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को जोड़ने वाला एक और सर्टिफिकेट जारी कर सकता है.

वैक्सीनेशन की ये सुविधा कब तक लागू रहेगी?

सरकार ने कहा है कि वैक्सीनेशन की ये सुविधा इन तीन कैटेगरी के लोगों के लिए 31 अगस्त 2021 तक लागू रहेगी.

क्या Co-WIN के जरिये वैक्सीन का सेकेंड डोज बुक कराया जा सकता है?

सरकार ने कहा है कि Co-WIN सिस्टम जल्द ही ऐसे असाधारण मामलों में दूसरी खुराक देने का ऑप्शन देगा.

क्या सर्टिफिकेट पर वैक्सीन की जानकारी भी होगी?

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर वैक्सीन टाइप में केवल ‘कोविशील्ड’ लिखा होगा. सरकार ने कहा है कि सर्टिफिकेट के लिए इतनी जानकारी काफी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2021,11:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT