Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘खौफनाक कहानियां’: गुजरात HC ने कोरोना पर लिया स्वत: संज्ञान

‘खौफनाक कहानियां’: गुजरात HC ने कोरोना पर लिया स्वत: संज्ञान

चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट की रजिस्ट्री को खुद नई जनहित याचिका दायर करने को कहा

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रविवार को जनहित याचिका की कार्रवाही शुरू की, यह देखते हुए कि मीडिया रिपोर्ट्स में राज्य के 'स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति' की तरफ बढ़ने का संकेत है.

चीफ जस्टिस विक्रम नाथ ने एक मौखिक आदेश के जरिए हाई कोर्ट की रजिस्ट्री को खुद नई जनहित याचिका दायर करने को कहा जिसका शीर्षक ‘अनियंत्रित बढ़ोतरी और कोविड नियंत्रण में गंभीर प्रबंधन समस्या’ है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रदेश के हाई कोर्ट की ओर से दाखिल इस तरह की दूसरी जनहित याचिका है. पहली जनहित याचिका पिछले साल दायर की गई थी और उस पर अब भी नियमित अंतराल पर सुनवाई चल रही है.

चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्री को सूचित किया कि नई जनहित याचिका में गुजरात सरकार, उसके स्वास्थ्य विभाग के साथ ही केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाया जाए.

इस याचिका पर सोमवार को चीफ जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस भार्गव डी करिया की बेंच नाथ के आधिकारिक आवास पर ऑनलाइन तरीके से सुनवाई करेगी.

चीफ जस्टिस ने कहा कि "समाचार चैनल खौफनाक कहानियों, दुर्भाग्यपूर्ण और अकल्पनीय कठिनाइयों और बुनियादी ढांचे की बिखरी हुई स्थितियों से भरे हुए हैं."

इन मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए, उन्होंने पाया कि “टेस्टिंग, बेड और आईसीयू की ही कमी नहीं है, बल्कि Ramdesivir जैसी बुनियादी दवाओं और ऑक्सीजन की सप्लाई की भी है.

चीफ जस्टिस ने पाया कि ये रिपोर्ट्स राज्य के 'स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति' की तरफ बढ़ने का संकेत देती हैं.

गुजरात में रविवार को COVID-19 के रिकॉर्ड 5469 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल केस की संख्या बढ़कर 347495 हो गई. वहीं संक्रमण की वजह से 54 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4800 हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2021,07:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT