advertisement
भारत में कोरोना (Covid-19) के वेरिएंट Omicron के सब-वेरिएंट BA.4 का पहला मामला हैदराबाद में पाया गया है. जीनोमिक्स पर भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम (INSACOG) ने शुक्रवार, 20 मई को इसकी पुष्टि की है.
देश में हेल्थ एक्सपर्ट और वैज्ञानिक 2022 की शुरुआत से ही Omicron के BA.4 वेरिएंट की निगरानी कर रहे हैं.
जनवरी के बाद से, Omicron के BA.4 और BA.5 दोनों सब-वेरिएंट को दक्षिण अफ्रीका में पांचवीं कोविड लहर से जिम्मेदार माना गया है. अमेरिका और यूरोप में भी इसने कोरोना संक्रमण की एक नई लहर लायी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)