Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत ने टाले एस्ट्राजेनेका COVID वैक्सीन के बड़े निर्यात: रिपोर्ट

भारत ने टाले एस्ट्राजेनेका COVID वैक्सीन के बड़े निर्यात: रिपोर्ट

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

भारत ने एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन के सभी बड़े एक्सपोर्ट अस्थायी तौर पर रोक दिए हैं, देश में COVID-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच घरेलू मांग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. बता दें कि भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को बना रहा है.

इस कदम से GAVI/WHO समर्थित ग्लोबल COVAX वैक्सीन शेयरिंग फैसिलिटी को भी सप्लाई प्रभावित हो सकती है, जिसके जरिए 64 कम आय वाले देशों को SII से वैक्सीन मिलनी हैं. इस प्रोग्राम के खरीद और वितरण पार्टनर UNICEF ने रॉयटर्स को यह बताया.

UNICEF ने एक ईमेल में कहा, ''हम समझते हैं कि भारत के SII द्वारा बनाई जा रही COVID-19 वैक्सीन की आगे की खुराक के लिए निर्यात लाइसेंस हासिल करने में एक झटके के बाद COVAX फैसिलिटी का हिस्सा कम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं को COVID-19 वैक्सीन की डिलीवरी में देरी हो सकती है.''

उसने बताया, ‘’COVAX भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है ताकि डिवीवरी को जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा सके.’’

COVAX को अब तक SII से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 17.7 मिलियन खुराक मिली हैं, जबकि भारत ने अब तक वैक्सीन की कुल 60.5 मिलियन खुराकों को देश से बाहर भेजा है. भारतीय विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर 18 मार्च के बाद कोरोना वायरस वैक्सीन के किसी भी निर्यात का डेटा नहीं है.

SII ने एस्ट्राजेनेका ड्रग के ब्राजील, ब्रिटेन, मोरक्को और सऊदी अरब के शिपमेंट में पहले ही देरी कर दी है. ब्रिटिश अथॉरिटीज SII को ऑर्डर की गई 5 मिलियन खुराक का अपना दूसरा बैच हासिल करने के लिए भारत के संपर्क में हैं.

पिछले कुछ दिनों से भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 53476 कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं, जबकि इसकी वजह से 251 लोगों की जान गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2021,09:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT