advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 581 लोगों की मौत हुई. पिछले 37 दिनों में लगतार एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,130 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,01,43,850 हो गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 14 जुलाई तक 43,80,11,958 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 19,43,488 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.
6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)