Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में 24 घंटे में 41 हजार कोविड के नए केस, 581 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में 41 हजार कोविड के नए केस, 581 लोगों की मौत

Coronavirus के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Coronavirus के मामलों में आ रही है कमी</p></div>
i

Coronavirus के मामलों में आ रही है कमी

null

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 41,806 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 581 लोगों की मौत हुई. पिछले 37 दिनों में लगतार एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं.

सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,32,041 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,11,989 मौतें हुई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,130 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,01,43,850 हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 39,13,40,491 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 34,97,058 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 14 जुलाई तक 43,80,11,958 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 19,43,488 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

6 जुलाई को, भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. महामारी के कारण देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT