advertisement
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है.
ICMR ने शनिवार को एक ट्वीट में दावा किया कि किसी भी देश ने ब्रिटेन में पाए गए SARS-CoV-2 के नए प्रकार को अब तक सफलतापूर्वक अलग या ‘कल्चर’ नहीं किया.
ब्रिटेन ने हाल ही में ऐलान किया था कि वहां लोगों में वायरस का एक नया स्ट्रेन पाया गया है. शुरुआती एनालिसिस के आधार पर कहा गया था कि यह 70 फीसदी तक ज्यादा संक्रामक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)