advertisement
उत्तर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान दो नमूनों में कोरोना वायरस के कप्पा (Kappa) वेरिएंट की पुष्टि हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक के बाद जारी सरकारी बयान के मुताबिक ''विगत दिनों केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय) में 109 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई. प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 107 सैंपल में कोविड की दूसरी लहर वाले पुराने डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि ही हुई है, जबकि 2 सैंपल में कप्पा वेरिएंट पाया गया.''
इसके आगे सरकार ने बताया है, इसी अवधि में, प्रदेश में 90 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 162 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अभी 1697 एक्टिव केस हैं. अब तक 16 लाख 82 हजार 741 प्रदेशवासी संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1334 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में बताया गया है, ''मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है. अब तक 6 करोड़ 1 लाख 1 हजार 58 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है.'' सीएम ऑफिस ने इसके आगे बताया है, ''इसी प्रकार 3 करोड़ 60 लाख 81 हजार 758 वैक्सीन डोज देकर उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. प्रदेश में 3 करोड़ 5 लाख 47 हजार 365 लोगों ने कोविड की पहली डोज प्राप्त कर ली है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)