Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192 COVID वैक्सीन की खुराक मिलाना सुरक्षित? स्टडी से क्या सामने आया

2 COVID वैक्सीन की खुराक मिलाना सुरक्षित? स्टडी से क्या सामने आया

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में COM-COV नाम से स्टडी 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

ब्रिटेन में हुई एक स्टडी से सामने आया है कि दो अलग-अलग कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक लेना सुरक्षित है, लेकिन इससे हल्के से मध्यम स्तर के लक्षण उभरने की आशंका बढ़ जाती है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने COM-COV नाम से स्टडी यह जानने के लिए शुरू की कि फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन लगाने के बाद ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके की दूसरी खुराक (इसी तरह एस्ट्राजेनेका के बाद फाइजर का टीका लगाने पर) पर कैसा इम्यून रिस्पॉन्स मिलता है.

मेडिकल जर्नल ‘लांसेट’ में बुधवार को प्रकाशित रिपार्ट के मुताबिक, रिसर्च टीम ने कहा कि दो तरह के टीकों को मिलाने से अल्पकालिक लक्षण आते हैं लेकिन सुरक्षा संबंधी चिंता की कोई बात नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैज्ञानिकों ने कहा कि इस स्टेज के नतीजे यह बताते हैं कि लोग टीकाकरण के बाद कैसा महसूस करते हैं, अभी यह सामने नहीं आया है कि दो तरह के टीके की खुराक लेने पर प्रतिरोधक क्षमता पर क्या असर होता है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बाल रोग और टीककारण विशेषज्ञ, एसोसिएट प्रोफेसर मैथ्यु स्नेप ने कहा, ‘‘स्टडी के नतीजों से संकेत मिलता है कि टीके की खुराक मिलाने से टीकाकरण के बाद काम से गैरमौजूद रहने के दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है और स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की योजना बनाते वक्त इस तथ्य पर विचार करना अहम है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अहम है कि इससे सुरक्षा संबंधी चिंता सामने नहीं आई है या संकेत नहीं मिले हैं. (अभी) हमें पता नहीं चला है कि क्या प्रतिरक्षण प्रभावित होता है या नहीं. हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित आंकड़े आने वाले महीनों में आएंगे.’’

रिसर्चर्स ने बताया है कि वैक्सीन की खुराक मिलाने से हल्के लक्षण जैसे ठंड लगना, थकान, सिरदर्द और बुखार हो सकता है, लेकिन ऐसा थोड़े समय के लिए होगा. उन्होंने बताया कि यह स्टडी 50 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों पर की गई और युवाओं में ऐसे लक्षण ज्यादा हो सकते हैं.

स्टडी करने वालों ने बताया कि रिसर्च में 800 प्रतिभागी शामिल थे. उन्होंने बताया कि चार हफ्ते के अंतर पर एस्ट्राजेनेका की ही दोनों खुराक (इसी प्रकार फाइजर की दोनों खुराक) देने पर 10 में से केवल एक ने बुखार की शिकायत की, वहीं एक खुराक एस्ट्राजेनेका और दूसरी खुराक फाइजर की देने पर 34 फीसदी लोगों ने बुखार की शिकायत की.

पिछले महीने इस स्टडी का और विस्तार किया गया और 1050 प्रतिभागियों पर मॉडर्ना और नोवावैक्स कोविड वैक्सीन के असर को लेकर भी स्टडी की जा रही है.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 May 2021,07:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT