Home Coronavirus मुंबई में कोरोना के 3,671 नए मामले, पिछले दिन की तुलना में 46% अधिक
मुंबई में कोरोना के 3,671 नए मामले, पिछले दिन की तुलना में 46% अधिक
पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है, सरकार लगातार टास्क फोर्स के साथ संपर्क में है.
क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
i
कोरोना वायरस
(फोटो: क्विंट फिट )
✕
advertisement
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दिन की तुलना में ये मामले 46 फीसदी अधिक हैं.
पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार मुंबई शहर में भीड़ को रोकने के लिए लगातार टास्क फोर्स के साथ संपर्क में है.
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. विदेशों में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. यूरोप में हर दिन कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो मुंबई में हर रोज 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कोरोना के मरीज मिल सकते हैं. इसी को रोकने के लिए सरकार हर 24 घंटे में टास्क फोर्स के साथ बैठक कर रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में नए साल के जश्न को लेकर कई प्रतिबंध लगए गए हैं. कई आयोजनों को रद्द कर दिए गया है. सरकार ने महानगरपालिका और पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.