advertisement
मुंबई (Mumbai) के अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) के 8,063 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार, 1 जनवरी की तुलना में 27% अधिक है. BMC के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटो में 578 रिकवरी हुई. इसके साथ ही मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29,819 हो गयी है.
शहर में कोविड से संबंधित अबतक की मौतों की कुल संख्या 16,377 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में कोई और मौत नहीं हुई है.
गौरतलब है कि मुंबई में शनिवार, 1 जनवरी को कोरोना वायरस के 6,347 और शुक्रवार, 31 दिसंबर को 5,631 नए मामले सामने आए थे. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक कोरोना के मामले मुंबई और पुणे से सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)